प्रतिबंधित टेबलेट बिक्री करने के दो आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत प्रतिबंधित टेबलेट बिक्री करने वाले गिरोह पर कार्यवाही करते हुये थाना मोहन नगर पुलिस ने दो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार विगत दिवस 18 नवम्बर को देर शाम लगभग साढ़े छह बजे धमधा नाका मोर्चा प्वाईट के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़े गये आरोपियों के वहां की डिक्की से सफेद रंग के पॉलीथिन मे प्रतिबंधित टेबलेट अल्फाजोलम और डायक्लोमिन बिक्री करने हेतु ले जाना पाये जाने पर प्रतिबंधित टैबलेट घटना में प्रयुक्त वाहन एवं मोबाइल विधिवत जप्त किया जाकर पांच आरोपियों को थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 626/25 धारा 8,22,27(क) एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। विवेचना क्रम में अन्य आरोपियों की पतासाजी कर नागपुर में ईतवारी नागपुर न्यू लाईफ मेडिकल संचालक अशद नोमान से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी दुर्ग निवासी शुभम निर्मलकर के साथ प्रतिबंधित दवाई का बिक्री करना बताया। आरोपी अशद नोमान एवं शुभम निर्मलकर को आज थाना मोहन नगर पुलिस ने विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। प्रकरण में अभी तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर पुलिस की महत्वपुर्ण भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपीगण -
शुभम निर्मलकर उम्र 30 वर्ष निवासी - सिकोला बस्ती मोहन नगर और अशद नोमान मुस्ताक हुसैन उम्र 42 वर्ष निवासी - सतरंजीपुरा , थाना - लकड़गंज नागपुर (महाराष्ट्र)।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.