प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर युवाओं को मिले उचित मार्गदर्शन और सही दिशा, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का है प्रतिबद्ध प्रयास
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा की पहल से प्रारंभ भोरमदेव विद्यापीठ में युवाओं को मिल रहा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का माहौल
करियर गाइडेंस सेमिनार से विषय विशेषज्ञ बता रहे सफलता के सूत्र
कवर्धा, 19 नवंबर 2025। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की पहल से शुरू हुआ भोरमदेव विद्यापीठ अब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को एक मार्गदर्शी मंच प्रदान कर रहा है। यहां पढ़ रहे विद्यार्थियों के चयन की खबरें अब आने लगी हैं। छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सलेक्शन योग्य प्रदर्शन के लिए परीक्षा पैटर्न के अनुसार उचित मार्गदर्शन और सफलता के सूत्र बताने विषय विशेषज्ञों और पूर्व में चयनित अधिकारियों द्वारा समय-समय पर करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया जाता है। जहां सिविल सेवाओं की तैयारी के बारे में एक्सपर्ट एडवाइस छात्रों को मिलती है।
इसी कड़ी में गत 15 नवंबर को यहां दिल्ली आईएएस अकादमी के संचालक श्री सौरभ चतुर्वेदी भोरमदेव विद्यापीठ के छात्रों से रूबरू हुए। उन्होंने छात्रों से कहा कि उप मुख्यमंत्री जी से जब कबीरधाम जिले के छात्रों के लिए स्थानीय स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक उत्कृष्ट मंच तैयार किए जाने की बात हुई तो उनका विजन स्पष्ट था कि संसाधनों के अभाव में यहां की प्रतिभाएं खुद को निखार नहीं पा रही थीं उन्हें एक परीक्षा की तैयारी के लिए एक अनुकूल माहौल उपलब्ध कराना है। यहां से अब बच्चों के चयन का रिजल्ट मिले यह प्रयास हो। जिसके अनुरूप भोरमदेव विद्यापीठ में कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। श्री चतुर्वेदी ने छात्रों से कहा कि परीक्षा में सफलता के लिए बिना रुके नियमित प्रयास जरूरी है। यह चयन के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाएं हैं, जो रैंक पर आधारित होती हैं। इसके लिए हर किसी को अपना बेस्ट देना होता है। यहां निरंतता ही चयन की कुंजी है। सिलेबस को समझना, अपने विषयों पर मजबूत पकड़ बनाना और बार बार उसे अभ्यास से उसे पुख्ता करना एक सफल अभ्यर्थी की पहचान है। उन्होंने छात्रों से कहा कि अपने भविष्य निर्माण के लिए पूरे समर्पण के साथ तैयारी में जुटें तो सफलता निश्चित है।
गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का यह प्रतिबद्ध प्रयास है कि जिले के छात्रों को यहां स्थानीय स्तर पर शासकीय सेवाओं की तैयारी के लिए सभी आवश्यक संसाधन मुहैय्या कराए जाएं। भोरमदेव विद्यापीठ इसकी शुरुआती कड़ी थी जहां प्रदेश के ख्यातिप्राप्त संस्था से अनुबंध कर छात्रों को तैयारी के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में अब आगे बढ़ते हुए जिला मुख्यालय में 4.41 करोड़ की लागत से नालंदा परिसर का निर्माण होने जा रहा है। जो आज के दौर की आधुनिक और उन्नत सुविधाओं से युक्त अध्ययन केंद्र होगा। यहां छात्रों को स्वाध्याय के साथ लाइब्रेरी, इंटरनेट, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से अपनी तैयारी को पुख्ता करने में मदद मिलेगी।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.