स्कूल स्वायल हेल्थ कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को मिली मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन की विस्तृत जानकारी
कवर्धा, 18 नवंबर 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर उप संचालक कृषि के मार्गदर्शन में कृषि विभाग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट ऑन स्कूल स्वायल हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन आज पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय महराजपुर, कवर्धा में सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों को मृदा स्वास्थ्य, मृदा परीक्षण एवं संतुलित उर्वरक प्रबंधन के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र नेवारी, डॉ. बी.पी. त्रिपाठी तथा विषय-वस्तु विशेषज्ञ श्री एन.सी. बंजारा द्वारा विद्यार्थियों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। उन्होंने बच्चों को मृदा नमूना संग्रहण की विधि, नमूना विश्लेषण, रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया, कार्ड प्रिंटिंग एवं फसलवार संतुलित उर्वरक उपयोग की वैज्ञानिक जानकारी प्रदान की।
विशेषज्ञों ने बताया कि मृदा में जैविक खाद तथा संतुलित रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से फसल उत्पादन बढ़ाने एवं लागत घटाने में महत्वपूर्ण मदद मिलती है। कृषि विभाग के डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर (आत्मा) श्री सुशील कुमार वर्मा ने भी विद्यार्थियों को मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, स्कूल स्वायल हेल्थ कार्ड की उपयोगिता तथा कृषि में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने संबंधी जानकारी प्रदान की। उन्होंने जिले के भौगोलिक मृदा स्वरूप एवं विभिन्न फसल प्रणालियों पर भी विद्यार्थियों के साथ चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों से कृषि संबंधी प्रश्नोत्तरी एवं संवाद सत्र भी आयोजित किया गया, जिससे विद्यार्थियों में मृदा परीक्षण के महत्व और उपयोगिता के प्रति गहरी रुचि दिखाई दी। इस अवसर पर पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय, महराजपुर, कवर्धा के नोडल अधिकारी एवं शिक्षक श्री मनोज कुमार पोशाम, श्री हरिशंकर वास्केल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सौरभ झा सहित कृषि विभाग एवं विद्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.