कबीरधाम पुलिस द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह का सफल आयोजन
पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार कबीरधाम पुलिस द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में दिनांक 14.11.2025 से 20.11.2025 तक बाल सुरक्षा सप्ताह का सफल आयोजन किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेंद्र सिंह (भापुसे) के निर्देशन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री भूपत सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संचालित किया गया।
थाना कुकदूर की टीम द्वारा निरीक्षक संग्राम सिंह के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोलमी सहित अन्य विद्यालयों में पहुँचकर छात्र-छात्राओं को समाज के वर्तमान माहौल, अपराधों से दूर रहने तथा विभिन्न आपराधिक गतिविधियों से सुरक्षा के तरीकों के बारे में विस्तृत रूप से समझाइश दी गई।
कार्यक्रम के तहत बच्चों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, पौष्टिक आहार, गुड टच-बैड टच, पॉक्सो एक्ट, साइबर सुरक्षा, मानव तस्करी, नशा उन्मूलन, बाल श्रम, बाल विवाह एवं नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने से होने वाले जोखिमों संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इस महत्वपूर्ण जन-जागरूकता कार्यक्रम में निरीक्षक संग्राम सिंह, सउनि कुमार मंगलम एवं अधीनस्थ थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
कबीरधाम पुलिस द्वारा बच्चों की सुरक्षा एवं जागरूकता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियाँ जारी रहेंगी।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.