सुचारू धान खरीदी के लिए दी गई जिम्मेदारियों का गंभीरता से करें निर्वहन- कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा
एसआईआर प्रक्रिया में फॉर्म के ऑनलाइन अपडेशन पर करें फोकस
अपार आईडी निर्माण की पूर्णता पर जोर
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
कवर्धा, 18 नवंबर 2025। इस खरीफ वर्ष की धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है। समय सीमा की बैठक में खरीदी की व्यवस्था को लेकर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने एसडीएम, तहसीलदार, धान खरीदी से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ सभी जिला अधिकारियों से कहा कि धान खरीदी अभी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, सुचारू खरीदी के लिए शासन ने एस्मा भी लगाया है। धान खरीदी के लिए जिन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका पूरी गंभीरता और सजगता के साथ निर्वहन करें। खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाए। टोकन अनुसार समय से खरीदी हो। केंद्रों में खरीदी के लिए ऑपरेटर्स के साथ हमाल और श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। केंद्रों में विद्युत व्यवस्था, कम्प्यूटर सेट, आर्द्रता मापी यंत्र, इलेक्ट्रानिक्स तौल मशीन व कांटाबाट इत्यादि की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने जिला स्तर पर अधिकारियों की उपार्जन केंद्रवार निरीक्षण में ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने एसआईआर प्रक्रिया के क्रियान्वयन की भी विस्तार से समीक्षा समय सीमा की बैठक में की। उन्होंने बीएलओ द्वारा फॉर्म वितरण और भरे हुए फॉर्म की जानकारी ऑनलाइन अपडेट किए जाने के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि ऑनलाइन अपडेशन का काम भी साथ-साथ किया जाना है। इसमें बीएलओ के साथ विहित अधिकारी भी आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि अपने क्षेत्र अंतर्गत चल रहे एसआईआर प्रक्रिया की नियमित मॉनिटरिंग और समीक्षा करें। जिन स्थानों पर ऑनलाइन जानकारी अपलोड करने की गति धीमी है वहां विशेष फोकस करें। उन्होंने पंचायतों में सचिवों और रोजगार सहायकों का सहयोग लेने के लिए कहा और कहीं तकनीकी समस्या आने पर निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर उसका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि एसआईआर एक समयबद्ध और चरणबद्ध कार्य है, अतः इसके लिए निर्धारित शेड्यूल का कड़ाई से पालन किया जाए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने समय सीमा की बैठक में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न जन समस्या निवारण पोर्टल्स में प्राप्त आवेदनों और उसके निराकरण की स्थिति की जानकारी एक-एक कर विभागीय अधिकारियों से ली। जिले के शत प्रतिशत छात्रों के अपार आईडी निर्माण को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के लिए जिला शिक्षाधिकारी को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कहीं दस्तावेजों की कमी है तो उसे राजस्व अधिकारियों से समन्वय कर बनवाएं। जिससे अपूर्ण दस्तावेजों के कारण अपार आईडी निर्माण की समस्या को दूर किया जा सके।
कलेक्टर ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल जिले बोड़ला ब्लॉक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित समग्र विकास के अन्य प्राथमिकता क्षेत्रों में इंडिकेटर्स पर विभागीय योजनाओं के माध्यम से गैप को कवर करने के लिए समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अजय कुमार त्रिपाठी, अपर कलेक्टर श्री विनय पोयाम, श्री नरेन्द्र पैकरा, एसडीएम श्री संदीप ठाकुर, श्रीमती शिल्पा देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री आर बी देवांगन, सुश्री रूचि शार्दुल सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.