श्री रामलला के दर्शन कर कवर्धा लौटे श्रद्धालुओं का अभूतपूर्व स्वागत
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की ओर से श्रद्धालुओं का कवर्धा विधायक कार्यालय में तिलक लगा एवं माला पहनाकर तथा शॉल, श्रीफल भेंटकर किया अभिनंदन
कवर्धा, 23 नवंबर 2025/ उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की ओर से आज अयोध्या में विराजित प्रभु श्री रामलला के दर्शन कर वापस कवर्धा लौटे 69 श्रद्धालुओं का जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, श्री नितेश अग्रवाल,
नगरपालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्रीमती सतविंदर पाहुजा, श्री नरेन्द्र मानिकपुरी, श्री योगेश चंद्रवंशी ने अभूतपूर्व स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने अयोध्या से दर्शन करके आए श्रद्धालुओं का कवर्धा विधायक कार्यालय में तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर और श्रीफल शॉल भेंट कर स्वागत और अभिनंदन किया। जिससे उनकी यात्रा और भी स्मरणीय बन गई। उन्होनें सभी श्रद्धालुओं से अयोध्या दर्शन यात्रा के अनुभव के बारे में जाना। भगवान राम लला में तीर्थ दर्शन कर लौटे माताओं और बुजुर्गों ने उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा को इस स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में मोदी की गांरटी को पूरा करते हुए प्रभु श्री रामलला दर्शन योजना का संचालन किया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने कहा कि रामलला का दर्शन हर श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष और आध्यात्मिक अनुभव होता है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रभु श्री रामलाल दर्शन योजना प्रारंभ की है जिससे प्रदेश के श्रद्धालुओं को अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु अपने गांव में जाकर रामलला दर्शन से प्राप्त आनंद की अनुभूति का अनुभव जरूर साझा करें। श्रद्धालुओं ने कहा कि रामलला का दर्शन करना एक अविस्मरणीय अनुभव है। अयोध्या में अपने आराध्य प्रभु श्री रामलला के दर्शन से मन को शांति और आत्मिक संतोष मिलता है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.