मामुली विवाद पर एक युवक को धमतरी चौक मे सिर पर राड से किया था प्राण घातक हमला
मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के विरूद्ध थाना रनचिरई में पूर्व के कई मारपीट के मामले है दर्ज
गुण्डरदेही । गुरुवार 1 अक्टूबर को रात्रि 10 बजे लोकेश देशमुख पिता राजेंद्र देशमुख उम्र 30 वर्ष ग्राम कुथरेल थाना अण्डा जिला दुर्ग निवासी एवं मनीष सिंह पिता उदय सिंह राजपूत निवासी सुभाष नगर दुर्ग अपने चार पहिया वाहन इंडिका कार क्रमांक सीजी 04 एएल 6705 से रात्रि मे दुर्ग से धमतरी की ओर जा रहे थे इस बीच गुण्डरदेही धमतरी चौक के पास खड़ी स्लेटी कलर की ग्रेंड आई टेन कार क्रमांक सीजी 04 एनए 3013 को रोड़ के बीचो बीच खड़ी कर दी गई थी जिसको हटाने के लिए कहा गया मगर ग्रेंड आई टेन में सवार युवक कुलदीप साहू पिता भारत साहू द्वारा अनावश्यक रूप से हार्न क्यो बजा रहे हो कहकर मनीष सिंह को गाली गलौच करते हुए कार से स्टील का राड़ निकालकर मनीष सिंह के सिर व चेहरे पर प्राणघातक हमला कर दिया आरोपी कुलदीप साहू के हमले से खुन से लथपथ पीड़ित मनीष सिंह वही पर अचेत हो कर गिर गए पीड़ित की हालात को देखकर उनके साथी लोकेश देशमुख दौड़ते हुए स्थानीय थाना आकर घटना की पुरी जानकारी टीआई रोहित मालेकर को दी उन्होंने तत्काल पेट्रोलिंग टीम के साथ घटना स्थल पहुंचकर पीड़ित मनीष सिंह के गंभीर हालत को देखते हुए उनको स्थानीय शासकीय अस्पताल गुण्डरदेही पहुंचाया गया। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हे हायर सेंटर दुर्ग रिफर कर दिया गया । इधर गुण्डरदेही पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू उर्फ सोनू पिता भारत साहू उम्र 21 वर्ष निवासी गुण्डरदेही व नेमीचंद उर्फ पप्पू पिता गंभीर लाल साहू उम्र 22 वर्ष नेवई दुर्ग आशीष कुमार साहू पिता रामाधार साहू उम्र 23 वर्ष निवासी उमरपोटी थाना उतई देवेंद्र साहू उर्फ दवेंद्र पिता स्व सुरेंद्र साहू उम्र 19 वर्ष नेवई दुर्ग को गिरफ्तार कर हमले मे उपयोग किए गए राड़ व आई टेन कार को जप्त कर सभी आरोपी को जेल भेजा गया ज्ञात हो कि इस घटना के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू उर्फ सोनू पिता भारत साहू के विरूद्ध रनचिरई थाने मे पुर्व मे मारपीट का मामला दर्ज है
सी एन आई न्यूज के लिये गुण्डरदेही से भानू साहू की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.