Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, October 3, 2020

प्रगतिशील यादव महासंघ ने दिए तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर* "वैष्णव जन तो तेने कहिए, पीर पराई जाने रे"*राष्ट्रपिता* के पसंदीदा भजन को आत्मसात् करते हुए



"वैष्णव जन तो तेने कहिए, पीर पराई जाने रे"
राष्ट्रपिता* के पसंदीदा भजन को आत्मसात् करते हुए, 

प्रगतिशील यादव महासंघ ने दिए तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

छोटू यादव /रायपुर विगत 18 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में अपनी सोदेश्य्यता के लिए सक्रिय •छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महा संघ• ने आज 2 अक्टूबर, 2020 को गांधी जयंती के पावन प्रसंग पर वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने और जरूरतमंदो की पीड़ा को हरने के लिए,, रायपुर जिला कलेक्टर *श्री एस भारतीदासन* (आई ए एस), रायपुर एसएसपी *श्री अजय यादव जी* (आईपीएस),,  ए डी एम *श्री विनित नंदनवार* (आई ए एस) और सी ई ओ - जिला पंचायत, *श्री गौरव कुमार* (आई ए एस) के मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व में *तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर* का पुलिस अधीक्षक कार्यालय में  लोकार्पण हुआ ।।

महासंघ के महासचिव निरंजन सिंह यादव ने बताया कि उक्त तीन जीवनरक्षक उपकरण में से एक मशीन चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर *"श्रीमती मीरा बघेल"* को जिला अस्पताल रायपुर के लिए, दूसरी मशीन डीपीएस शाला प्रबंधन धमतरी को तथा तीसरी मशीन यादव समाज के पदाधिकारियों को जनकल्याण  हेतु सौंपी गई ।।  तत्पश्चात दुर्ग से पधारे डॉ विश्वनाथ यादव जी, कार्डियोलॉजिस्ट ने •ऑक्सीजन कंसंट्रेटर• की कार्यप्रणाली और मशीन की महत्ता को समझाते हुए लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया ।। 

सेवाभाव के इस प्रासंगिक और अनूठे कार्यक्रम में श्रीमती मधु यादव, श्रीमती लक्ष्मी यादव, श्री कमल यादव, श्री अशोक यादव, श्री रजनीश कुमार यादव, श्री रविंद्र सिंह यादव, श्री रुपेश यादव, श्री राजेश यादव और *श्रीमान पवन गुप्ता निदेशक डी पी एस, धमतरी* की उपस्थिति ने समारोह को गरिमामय बना दिया। इसके अतिरिक्त सभी अंशदान दाताओं और शुभेचछुओं का योगदान वंदनीय और काबिलेतारिफ रहा ।। अंत में गांधी जी के भजनों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।।

भवदीय..🙏 
*रजनीश कुमार यादव* 
उप महासचिव छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव, महासंघ रायपुर
94133-98863

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad