अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम छह बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उन्होंने स्वयं अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी देते हुये लिखा है, ‘आज शाम 06:00 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंँगा , आप जरूर जुड़ें।’ इसके साथ ही अटकलों का दौर भी जारी हो गया है कि पीएम मोदी क्या बोलेंगे ? कोरोना महामारी के दौरान पीएम मोदी कई बार राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं। वे हर महीने के आखिरी रविवार को आकाशवाणी पर 'मन की बात' कार्यक्रम में भी कोरोना से बचने के उपायों के बारे में चर्चा करते रहते हैं। माना जा रहा है कि मोदी कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे उपायों को लेकर या फिर अर्थव्यवस्था के बारे में कोई नया ऐलान कर सकते हैं। नवरात्रि और आने वाले त्योहारी सीजन के बारे में भी पीएम मोदी कुछ बोल सकते हैं। हाल ही में खबर मिली थी कि सरकार त्योहारों से पहले एक और आर्थिक पैकेज का ऐलान कर सकती है। पीएम मोदी के संबोधन को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं कुछ लोग पीएम के इस संबोधन को बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं। इस बात की भी संभावना जतायी जा रही है कि प्रधानमंत्री अपने संदेश मेंकोरोना वैक्सीन की तैयारियों को लेकर देश कहाँ तक पहुँचा ? इसकी जानकारी दे सकते हैं। साथ ही लोगों को कोरोना को ध्यान में रखते हुये दशहरा , दीपावली एवं छठ पर्व मनाने की अपील कर सकते हैं। गौरतलब है कि भारत में जब से कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई है तब से प्रधानमंत्री कई बार राष्ट्र के नाम संदेश जारी कर चुके हैं। मार्च महीने में उन्होंने इसकी शुरुआत की थी और 19 मार्च को उन्होंने लोगों से जनता कर्फ्यू की अपील की थी। इसके बाद 24 मार्च को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान के साथ कोरोना वारियर्स के लिये दीया जलाने की अपील की थी।। बाद के राष्ट्र के नाम अपने संबोधनों में उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.