मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
जाँजगीर चाँपा -- बलौदाबाज़ार के विकासखंड कसडोल के विभिन्न ग्रामों के गोठानों में गोधन न्याय योजना के तहत वर्मी टांका का निर्माण किया गया । जिसमें केचुआ खाद तैयार करने के लिये सभी गौठान के महिला स्वसहायता समूह के द्वारा ग्राम पहंदा , खपराडिह और मानकोनी में तीन तीन टांकों के अलावा मड़वा छरछेद , खर्वे गौठान में टांका निर्माण के भरायी के साथ केचुआ डाला गया। जिसमें ग्राम पहंदा में महिला समूह एवं गौठान अध्यक्ष सरदिश पटेल कृषि विकास अधिकारी पी० के० घृतलहरे एवं ग्रा० कृषि विस्तार अधिकारी चैतन्य द्विवेदी , संजय जांगड़े , पूर्णिमा साहू , ओ० पी०भारद्वाज , मयाराम दिनकर , भूमिका यादव , नवीन मेश्राम उपस्थित रहे। इनके द्वारा अपने महिला समूह को टाका भरायी के लिये आवश्यक दिशा निर्देश एवं वर्मी खाद की जानकारी देकर उसके महत्व, उपयोगिता को बताया गया।यह छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री जी की महती योजना नरवा , गरूवा , घुरवा , बारी के अन्तर्गत गोधन न्याय योजना है इससे महिला समूह के द्वारा जैविक खाद तैयार किया जा रहा है इससे उनकी आर्थिक उन्नति के लिये मार्ग प्रशस्त होगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.