सट्टा खिलाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, तीनो सटोरिया से 04 नग मोबाइल किमत 18600 नगदी रकम 5330 रू और कागज में लिखा सट्टा-पट्टी, जुमला नगदी रकम 23,930 रूपए जप्त किया गया
वही ग्रामीण क्षेत्र से ग्राम खम्हरिया में 1 सटोरिया आरोपी गिरफ्तार
भाटापारा(CNI News) 02/10/2020:- भाटापारा शहर थाना प्रभारी महेश ध्रुव को मुखबिर से सूचना मिली की संत रविदास वार्ड, गुरूनानक वार्ड एवं निर्माणाधीन अंडर ब्रीज दिलीप होटल के पास भाटापारा मे मोबाईल एवं कागज से सट्टा-पट्टी लिखा जा रहा है। अलग-अलग मामले में तीनों आरोपीयो पर कार्यवाही करते हुए, शहर पुलिस भाटापारा ने तीनो सटोरीया आरोपी
कलीम खान उम्र 35 साल गुरूनानक वार्ड भाटापारा निवासी से नगदी रकम 1320 रूपए एक मोबाईल फोन कीमती 6000 रूपए एवं एक डाट पेन, तीन नग लाईन वाली कागज में लिखा सट्टा-पट्टी जप्त किया तथा संत रविदास वार्ड भाटापारा से सटोरिया
नसीम खान उम्र 52 को 1450 नगद रूपये, दो मोबाईल फोन की 4000 एवं 600 रूपये कागज में लिखा सट्टा पट्टी एवं सट्टा चार्ट जप्त किया गया. सदर वार्ड भाटापारा से सटोरिया आरोपी
उक्त कार्यवाही मे सउनि ओम साहू, प्र.आर जशवंत ठाकुर, विनोद बांधे आर. रामनारायण वर्मा, भारत भुषण पठारी, रामेश्वर मरावी, अभिषेक बक्स, कुबेर वर्मा, महिला आरक्षक रीना यादव का विशेष योगदान रहा है ।
![]() |
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.