*नरसिंहपुर*
*एक और बड़ी सफलता ठेमी थाना प्रभारी निरीक्षक शंकरलाल झारिया व थाना ठेमी स्टाफ को एक और बड़ी सफलता मिली।*
*अवैध शराब व मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी हुए गिरफ्तार*
*नरसिंहपुर जिले में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ जुआ, सट्टा, शराब, के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर की दिशा निर्देश अनुसार आज थाना ठेमी प्रभारी निरीक्षक शंकर लाल झारिया, थाना ठेमी टीम के उपनिरीक्षक सरोज राम रामसखा, आरक्षक रोहित, आरक्षक सत्यम दुबे, थाना ठेमी को जारी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना ठेमी के ग्राम गुडवारा तरफ से दो पहिया वाहन में अवैध बिक्री के उद्देश्य शराब लेकर आ रहा है।.....*
*👉की सूचना पर थाना ठेमी प्रभारी निरीक्षक एवं थाना ठेमी टीम नहीं ग्राम महादेव पिपरिया नहर के पास तब इस थी जो एक काले रंग की बिना नंबर हीरो कंपनी की एच. एफ. डीलक्स मोटरसाइकिल जिसमें 6 पेटी 300 पाव देशी प्लेन शराब कीमत 48000/ रुपए आरोपी कुंजीलाल पिता नारायण रजक उम्र 34 साल निवासी महादेव पिपरिया एवं मनोज पिता दशरथ यादव 19 साल निवासी महादेव पिपरिया ग्राम गुडवारा तरफ से बिक्री के उद्देश्य अवैध देसी प्लेन शराब बेचने के उद्देश्य लाते पाया गया। जिसमें मौके पर 6 पेटी देसी प्लेन शराब 300 पाव 54 लीटर कीमत करीब 48000 रुपए की एवं एक हीरो कंपनी की बिना नंबर की मोटरसाइकिल को जप्त कर।.....*
*👉आरोपी के ऊपर थाना ठेमी में अपराध क्रमांक 375/2020 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर अनुसंधान में लिया गया है।.....*
*👉पुलिस थाना ठेमी द्वारा लगातार अवैध शराब एवं शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।.....*
*👉सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को श्रीमान पुलिस अधीक्षक अजय सिंह नरसिंहपुर द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।.....*
*👉ठेमी थाना प्रभारी द्वारा बताया ऐसे ही कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।.....*
*सी एन आई न्यूज के लिये नरसिंहपुर से संजय साहू की रिपोर्ट।*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.