Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, October 5, 2020

। कांग्रेस नेता की छवि धूमिल करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई हेतु आईजी और एसपी को ज्ञापन... नगर निगम बिलासपुर



छत्तीसगढ़


रायपुर । कांग्रेस नेता की छवि धूमिल करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई हेतु आईजी और एसपी को ज्ञापन... नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 67 और 68 कोनी क्षेत्र,बेलतरा विधानसभा और बिलासपुर के नागरिक बंधु जनप्रतिनिधि गढ़ और कांग्रेस नेताओं और समाजिक जनों. ने आज बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा और बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल को ज्ञापन देकर बिलासपुर जिले के लोकप्रिय नेता श्री त्रिलोक श्रीवास के ऊपर झूठे आरोप लगाने एवं कोनी क्षेत्र में लगातार अराजक माहौल पैदा करने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्व मदन पांडे कालू सोनी आदि के विरुद्ध ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने का निवेदन किया, इस ज्ञापन में कहा गया है कि त्रिलोक श्रीवास का परिवार 50 वर्षों से सार्वजनिक जीवन में लोगों का सहयोग करते हुए आया है विगत 25 वर्षों से त्रिलोक श्रीवास का परिवार . लगातार स्थानीय और नगरी निकाय के चुनाव जीतते आ रहे हैं उनकी लोकप्रियता से घबराकर उनके विरोधी उन्हें झूठे मामले में हमेशा फंसाने का प्रयास करते हैं आज तक उनके विरूद्ध जितने भी झूठे मामले दर्ज हुए हैं

सभी ने पुनर जांच में झूठे पाकर खात्मा खारिज हुए हैं, ज्ञापन में लोगों ने कहा कि कोनी क्षेत्र में विगत 5 वर्षों से .कोनी के असामाजिक तत्व निगरानी सुदा गुंडा बदमाश कालू सोनी जो 3 साल की बच्ची से अनाचार के साथ जिसको पर दर्जनों मामले दर्ज हैं एवं अराजक तत्व मदन पांडे लोगों के विरुद्ध झूठी शिकायतें करते हैं लोगों को आपस में बहला-फुसलाकर लड़ाने का भी काम काम करते रहते हैं जिससे कोनी क्षेत्र में शांति भंग होने का अंदेशा बना हुआ है, उन्होंने कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास उसके विरूद्ध दर्ज मामले को समाप्त करने एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर प्रमुख लोगों में पंडित महेश मिश्रा पंडित सुनील शर्मा श्री मनोज श्रीवास्तव गोरख मुकेश बंजारे दिलीप मीरी बुध नाथ टैगोर लक्ष्मी सूर्यवंशी राम लखन जायसवाल प्रकाश शर्मा राजू पटेल अर्जुन पटेल रामु पटेल बल्ले गॉड जय बघेल दीपक श्रीवास कुमार श्रीवास पंचू यादव प्रमोद यादव रवि यादव रवि यादव रिंकू गढ़वाल मंगल बाजपेयी दीपक यादव रूपचंद सत्य लाल अमन शुक्ला सोनू यादव अभय सोनी कुणाल पिल्ले रोहन महानंद कुंदन सोनी मनोज पटेल रहमान खान अमित माते फेकू लक्ष्मी लल्ला ठाकुर विक्की सुनाले विक्रम ध्रुव प्रवीण. कौशल श्रीवास्तव हर्ष कश्यप आशू यादव अवी यादव राहुल श्रीवास सुरेश यादव वेदव्यास श्रीवास लक्ष्मी कांत श्रीवास संजू श्रीवास राम विजय गढवाल देव शरण कौशिक मनमोहन पटेल राजेंद्र पटेल घनश्याम पटेल रामचरण गढ़वाल गोपीचंद श्रीवास प्रिंस सिंह पार्थ पोर्ते प्रमोद यादव भगत पटेल राजेश सिंह रवि शाह राहुल महंत संतोष सोनवानी राम विजय गढवाल शिव गढ़वाल पप्पू गढ़वाल नवीन श्रीवास चंद्रमणि श्रीवास सुमित श्रीवास विवेक विकास श्रीवास सहित सैकड़ों जन उपस्थित थे

सी एन आई न्यूज के लिये प्रतीक सोनी के साथ हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट ।


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad