गुण्डरदेही । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन मे युपी के हाथरस में हुए बिटिया मनीषा वाल्मीकि को न्याय दिलाने मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुण्डरदेही के द्वारा धमतरी चौक एंव अर्जुन्दा के बाजार चौक मे कार्यकर्ताओ द्वारा हाथ मे तख्तियां लेकर मौन सत्याग्रह कर प्रदर्शन किया कार्यक्रम मे उपस्थित संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के बर्बरता के खिलाफ मौन रह कर यह प्रदर्शन किया गया एवं हाथरस कांड के दोषियों को कड़ी कार्यवाही की मांग रखी । तत्पश्चात राष्ट्रपति के नाम गुण्डरदेही तहसीलदार अश्वन कुमार पुशाम को ज्ञापन सौंपा । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा ब्लाक अध्यक्ष सुरेश साहू कार्यकारिणी अध्यक्ष सेवाराम पिपरिया जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुचित्रा साहू चंद्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुन्दा नुरुल्ला खान अशोक देवांगन ऋषि बांडे सुरेश गांधी मोहित मेश्राम डालम पारख राजू गुप्ता संतु पटेल भोजराज साहू सलीम खान केके राजू चंद्राकर फैजबख़्स जनपद सदस्य दीपक साहू बलराम अंगारे डॉ रामसिंह आदेश्वर देशमुख युगांत चंद्राकर सागर साहू वागीश गीश बंजारे चित्रांश बंजारे पूनम साहू रामेश्वर चंद्राकर एल्डरमैन बलराम गुप्ता लक्ष्मी सोनकर रिजवान तिगाला अभिषेक यादव दिनेश चंद्राकर पवन सिन्हा रवि राय मोंटू चंद्राकर विजय चंद्राकर निजानन्द चंद्राकर डोमार साहू गिरवर ठाकुर श्रीराम ठाकुर सहित ब्लॉक के सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थिति थे ।
सी एन आई न्यूज के लिये गुण्डरदेही से भानू साहू की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.