Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, October 6, 2020

IPL क्रिकेट सट्टा खिलाते 01 क्रिकेट सटोरिया पर भाटापारा शहर पुलिस की कार्यावाही

 भाटापारा से CNI NEWS के लिए मोहम्मद अज़हर हन्फ़ी की रिपोर्ट

9200  रूपय नगदी रकम व 1 नग एप्पल कंपनी का मोबाईल कीमती 30,000 रूपय की कुल जुमला रकम 39200 रुपये जप्त ।

मोबाईल पर  आईडी  व  खाई लगाई  एप्पस  व  ऑनलाइन किसी नंबर का लाइन देकर खेलाता था IPL क्रिकेट सट्टा  ।

सटोरिया के पास से बरामद मोबाईल के आईडी पर पैसे का ट्राजेक्शन व क्रिकेट मैच का व्यौरा ।

भाटापारा(CNNews) 06/10/2020:- कई वर्षों से भाटापारा में सट्टा खेलने और खिलाने वालो की सुगबुगाहट सुनाई पड़ती आई है, सालो से मानो भाटापारा सट्टे-जुएँ का पावरहब बना हुआ है। भाटापारा पुलिस प्रशासनभी सट्टेबाजी और जुआरियों पर कार्यवाही करती आई है, लगातार सट्टे-जुएँ पर कार्यवाही भाटापारा शहर एवं ग्रामीण पुलिस के सजगता नज़र आई आती है।

भाटापारा पुलिस प्रशासन को फिर से क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले दिनांक 05-10-2020 को निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर के कुशल नेतृत्व में धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत आरोपी  जित्तु ऊर्फ जितेन्द्र ठाकुर पिता प्रहलाद राम ठाकुर उम्र 28 साल साकिन माता देवालय वार्ड भाटापारा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 395 /2020 पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यावाही किया गया ।

दिनांक 04.10.2020  को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि जित्तु ठाकुर ऊर्फ जितेन्द्र ठाकुर माता देवालय वार्ड भाटापारा का क्रिकेट आईपीएल का सट्टा का काम कर रहा है जो बस स्टेण्ड भाटापारा के पास घुम कर स्ट्टा का काम कर रहा है की सूचना पर स्टाफ के साथ सउनि कुर्रे, पेट्रोलिंग स्टाफ आर 650,204 एवं महिला आरक्षक 161 के रेड कार्यवाही व नाकाबंदी करने बस स्टेण्ड रवाना हुआ था, आरोपी जित्तु ठाकुर ऊर्फ जितेन्द्र ठाकुर बस स्टेण्ड के पास घुमते मिला जिसे पकडकर मुखबीर से सूचना मिलने के बारे में बताया एवं मोबाईल को चेक किया जो एप्पल कंपनी का मोबाईल जिसमे नंबर 7777874994 लगा हुआ था मोबाईल को चेक करने पर क्रिकेट का एप्पस् खाई लगाई क्रिकेट लाईन गुरू का एप्पस् बना हुआ है साथ ही मोबाईल में सफारी एप्पस् को चेक करने पर क्रिकेट सट्टा खेलने खेलाने का डायमंड एवं माल एक्सचेंज आईडी बना होना पाया गया जिसे युजर नेम और पासवर्ड पुछने पर आरोपी टाल मटोल कर नही खोला आरोपी आईडी खोलने व पासवार्ड बताने समझाईस देने के बावजुद टाल मटोल कर गलत आईडी बताने लगा व बोलने लगा कि मेरा मोबाईल नंबर 15 दिनो से बंद है तथा मैं अपनी पत्नि का मोबाईल व नंबर चला रहा हूं तथा लगातार पुछताछ करने पर शाम 4 बजे करीब उक्त डाउनलोड माल एक्सचेंज की आईडी को खोला जिसमें आईपीएल क्रिकेट सट्टा का पैसे का लेन देन व क्रिकेट मैच में लगे ब्योरा व उसके आईडी में 2,74,040 रूपये होना पाया गया है, जो आरोपी द्वारा क्रिकेट सट्टा में रूपये पैसे का दाव लगवाना पाया गया जो धारा 4 (क) जुआ एक्ट का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से उक्त मोबाईल एक आई फोन जिसमें सीम नंबर 7777874994 लगा हुआ जिसमें क्रिकेट एप्पस् के डायमंड एवं माल एक्सचेंज की आईडी बनाकर रखा किमती 30,000 रूपये को तथा आईपीएल क्रिकेट सट्टा के नगदी रकम 9,200 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त कर जप्त कर कर कार्यवाही किया गया।

इस कार्यवाही में सउनि ओम सिंह साहू , सउनि एच आर कुर्रे  आरक्षक, भारत भूषण पठारी, रामनारायण वर्मा,  गौरकरण ध्रुव व  महिला आरक्षक मंजू  विशेष योगदान रहा है । फिर भी बड़े खाईवाल अब भी पहुंच के बाहर है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad