कहा प्रधानमंत्री ने देशहित मे किसानो के लिए कृषि विधेयक लागू किए है । अब राज्य सरकार भी किसानो के हित मे कृषि बिल लागू करे
गुण्डरदेही । प्रदेश व जिला भाजपा के निर्देशन मे मंगलवार को गुण्डरदेही भाजपा मंडल द्वारा बघमरा मे केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल का समर्थन व कृषि यंत्रो का दीप जलाकर पुजा किया गया । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दुष्यंत कुमार सोनवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हित मे किसानों के लिए कृषि विधेयक लागू किए है । उनका हम समर्थन करते हैं । अब राज्य सरकार भी यहा के किसानो के हित मे केन्द्र सरकार की तरह कृषि बिल लागू करे । किसान ट्रैक्टर हल आदि यंत्रो का विधिवत पूजन करती है । क्योकि कृषि यंत्रो से ही जमीन उपजाऊ बनती है । जिससे किसान फसल उत्पादन करते है। मगर कांग्रेस पार्टी द्वारा कृषि यंत्रों को नष्ट करने का प्रदर्शन कर रही है । जो किसानों का अपमान है । क्योकि यह बिल किसानों की आय दोगुना करने वाली है । पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष लेखराम साहू व मंडल प्रभारी सुशीला साहू ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो प्रस्ताव पारित किया गया है । उसको राज्य सरकार द्वारा लोगों के बीच में भ्रम फैलाया जा रहा हैं । उन्होंने किसानो से अपील की है कि इस तरह के भ्रम में ना पड़े और हो सके तो किसानों के समर्थन पर सभी एक दूसरे को बिल के बारे में बताए । इस दौरान बड़ी संख्या मे उपस्थित किसानो को केन्द्रीय कृषि विधेयक का पत्रक वितरण कर उनकी उपलब्धि को बताया । इस अवसर मंडल महामंत्री सेवक महिपाल थानसिंह मण्डावी पार्षद व उपाध्यक्ष हरीश निषाद कंलिदा निषाद सरपंच कुलदीप साहू थानमल जैन नमिता साहू मालती जोशी पार्षद शंकर यादव टीकाराम निषाद पूर्व पार्षद हेमंत सोनकर सतीश महोबिया सौरभ चोपड़ा सुभाष चंद्रकार सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता व बड़ी संख्या मे किसान उपस्थित थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.