Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, October 7, 2020

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया किसान हित मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने किया नेतृत्व

 भाटापारा से CNI NEWS के लिए मोहम्मद अज़हर हन्फ़ी की रिपोर्ट

भाटापारा(CNNews) 07/10/2020:- भाटापारा धान की कुल कीमत को एक साथ दिए जाने, प्रति एकड़ न्यूनतम 20 क्विंटल धान खरीदी करने, सहित किसानों की अन्य जनकल्याणकारी मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शहर ग्रामीण एवं निपनिया मंडल को लेकर क्षेत्रीय विधायक शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में नगर के रामसत्ता चौक में प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया। विधायक शिवरतन शर्मा ने अपने आक्रामक लहजे में प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कहां कि 15 साल से सत्ता से बाहर रहने के बाद सत्ता के लिए तड़प रहे कांग्रेसियों ने प्रदेश की सत्ता हथियाने के लिए प्रदेश की जनता को सब्जबाग दिखाकर सत्ता तो हथिया ली परंतु अब इनका असली चेहरा सामने आने लग गया है और सबसे ज्यादा विश्वासघात इन्होंने प्रदेश के किसानों से ही किया ₹2500 क्विंटल मे धान खरीदने का वायदा करने वाली सरकार पहले साल ही पूरी राशि नहीं दे पाई और उल्टा किसानों से धान लेते समय इन्होंने किसानों से ऐसे व्यवहार किया जैसे किसानों ने धान नहीं अपितु गांजा, अफीम की खेती की हो धान से भरी उनकी वाहनों को थाने में खड़ी किया जाने लगा और मंडी आ रहे किसानों को मंडी की जगह थानों में राते गुजारनी पड़ी और अब तो धान खरीदी से बचने के लिए किसानों के मेड़ एवं नालियों की नपाई कर उनके रकबा को कम किया जा रहा है। 

जबकि केंद्र सरकार दोनों हाथों से इस सरकार को मदद कर रही है और इस साल 9000 करोड़ रुपए एडवांस के रूप में भेज दिए हैं और 60 लाख मैट्रिक टन चावल खरीदने का आश्वासन केंद्र सरकार ने दिया है और उसके लिए इस सरकार को 9000000 मीटर धान की जरूरत होगी इसीलिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार से मांग करती है कि इस वर्ष किसानों का 20 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदा जाए एवं उन्हें ₹2500 तत्काल भुगतान दिया जाए तथा अपने वादे के अनुसार पिछले 2 वर्ष का बोनस का भुगतान दिया जाए
प्रदेश की भूपेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के लिए किए जा रहे हर कल्याणकारी कार्य पर या रोड़ा अटका रही है जो मोदी सरकार किसानों को हर वर्ष ₹6000 किसान सम्मान निधि के नाम से भेजती है वहां भी इसने प्रदेश के 2500000 किसानों का डाटा ही नहीं भेजा जिससे कि 2500000 किसान ₹6000 की राशि लेने से वंचित रह गए तथा प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किसानों के ऊपर को खुले बाजार में बेचने की दी गई छूट को भी यह सरकार प्रदेश में लागू नहीं कर रही है जबकि इसी कांग्रेस की सरकार ने 2012 में केंद्र में कृषि नीति को लेकर कानून बनाया था और जब मोदी जी ने यह कृषि विधायक संसद से पास कराया तो कांग्रेस विरोध में खड़ी हो गई।
इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा पूरे देश के नागरिकों के लिए पक्के मकान एवं स्वच्छ भारत के तहत शौचालय निर्माण इलाज के लिए ₹500000 की योजना को इस सरकार ने प्रदेश में बंद करा दिया।
शर्मा ने आगे कहा कि इस सरकार ने जो चिटफंड कंपनी के पैसे वापस करने की योजना बेरोजगारों को भत्ता देने की योजना स्वच्छता महिलाओं के द्वारा लिए गए कर्ज माफी की योजना शराबबंदी बंद करने की घोषणा इन सब बातों से मुंह फेर कर दोनों हाथों से भ्रष्टाचार करने में लगी हुई है प्रदेश में हाल है कि बिना लेन देन्न के कोई काम ऑफिसों में नहीं हो रहा है भाटापारा में ही इन्हीं के कार्यकर्ता शराब दुकानों मैं अतिरिक्त पैसे लिए जाने को लेकर शराब भट्टी के सामने ही लगातार तीन दिन तक आंदोलन करते रहे प्रदेश के एक किसान ने इसलिए आत्महत्या कर ली कि उसे नकली दवाई मिली जब हमने इस सरकार से प्रश्न किया तो इसके कृषि मंत्री रविंद्र चौबे कहते हैं कि भाजपा शासन काल में दिए गए दवाई का ही परिणाम है जबकि सरकार को प्रदेश में आए 22 महीने हो गए हैं ऐसे बेतुके बयान देने वाले कृषि मंत्री को तो बर्खास्त कर देना चाहिए इसके अतिरिक्त धरना प्रदर्शन को जिला महामंत्री राकेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष मनिंदर सिंह, डबलू सिंह ठाकुर, जिला मंत्री महाबल बघेल, युवा मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी अश्वनी शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश यादव, पार्षद व्यास यादव, मुकेश सोनी, आशीष पुरोहित, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष परस देवागण, प्यारे रजक, रामू साहू, मुकेश सोनी, आशीष पुरोहित, रामकुमार साहू आदि ने भी संबोधित किया नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील यादव ने ज्ञापन पढ़ कर सबको सुनाना तथा ज्ञापन को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम धरना स्थल पर ही तहसीलदार को दिया गया इस अवसर पर महिला मोर्चा की अध्यक्ष आइसा खान जय श्री शर्मा सांसद प्रतिनिधि सुदामा मनधानयुवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, राजा शर्मा, रामचंद्र वर्मा, शिव वर्मा, सतीश सोनी, नंदकिशोर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि आशीष जायसवाल, मनीष मिश्रा, पवन वर्मा, गोपाल देवांगन, देवीलाल मोदी निषाद देवा साहू, राजीव शर्मा, राजा कामनानी, आनंद शर्मा, आशीष टोडर, मोहम्मद हारुन, दशरथ वैष्णव, पीला राम,  सुरेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad