भारतीय स्टेट बैंक में राजभाषा हिंदी के पखवाड़े का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर वर्णिका शर्मा जो की एक लेखिका एवम् सुरक्षा मामलों की विशेषज्ञ हैं। डॉ वर्णिका शर्मा ने हिंदी को आज के व्यवसाय व्यापार की भाषा कहा तथा हिंदी कि हिंदी की वैश्विक मान्यता एवं पहुंच के बारे में सविस्तार बताया।एस बी आई के अंचल प्रमुख तथा उप महाप्रबंधक श्री परविंदर भारती ने समस्त प्रतिभागियों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी एवं अपने अधिकांश कामकाज हिंदी में करने की सुझाव दिया श्री भारती ने कहा कि हिंदी सरल सहज और हृदय को छूने वाली भाषा है अतः इसका प्रयोग हमारे बैंक की सेवा पारदर्शिता नैतिकता शिष्टाचार जैसे मूल्यों को पुष्ट करता है।
इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक राजभाषा, भारतीय स्टेट बैंक श्री रजनीश कुमार यादव ने हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ वर्णिका शर्मा ने हिंदी के व्यावसायिक प्रासंगिकता एवं वैश्विक संदर्भ के बारे में अवगत किया । प्रसंगवश श्री रजनीश यादव ने बताया कि हिंदी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए इस बार हमारे बैंक के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस दौरान आठ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें हिंदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में मेहुल चौबे, दुलारी साहू मकरंद पटेल प्रथम द्वितीय तृतीय रहे तथा नारा लेखन एवं विज्ञापन प्रतियोगिता में मेजर माधुरी घोड़के ,अभिकल्प, भास्कर मनमोहन
प्रथम द्वितीय तृतीय रहे ।अनुवाद प्रतियोगिता में धनंजय, पल्लवी जैन, शरद सिंह बेस ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में सुजीत कुमार सुमन, श्रीमती विशालाक्षी, मोहम्मद शादाब सिद्धकी प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। काव्य पाठ प्रतियोगिता में श्री जय प्रकाश त्रिपाठी,प्रथम विशालाक्षी , और अंजलि प्रकाश द्वितीय सक्षम दुबे तृतीय रहे तथा तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में मेजर माधुरी घोड़के, द्वितीय सुजीत सुमन तृतीय विशालाक्षी स्थान प्राप्त किया।
आज समापन समारोह में भारतीय स्टेट बैंक के
अंचल प्रमुख श्री परविंदर भारती ने समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। आज के कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक श्री नीरज कुमार, आनंद प्रियदर्शी ,अंजलि प्रकाश ,शादाब सिद्दीकी, सहायक महाप्रबंधक परेश जम्बुलकर, आनंद प्रियदर्शी, , डी के उपाध्याय, मुख्य प्रबंधक मानव संसाधन श्री मनोज गुप्ता, उपमहासचिव श्री विजय बक्शी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन रजनीश यादव ने किया तथा आभार प्रदर्शन शकील साजिद प्रबंधक (एफएसएलओ) ने किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.