भाटापारा से CNI NEWS के लिए मोहम्मद अज़हर हन्फ़ी की रिपोर्ट
IPL सट्टा खेलते व खेलाते 01 बडा सटोरिया भाटापारा शहर पुलिस के हत्थे चढ़ा है।सटोरिया के कब्जा से दो मोबाइल में IPL क्रिकेट के 03 आई डी खाता में मिला करोड रूपये का लेखा मिला है।11000 रू नगदी रकम सहित IPL क्रिकेट के 3 आईडीखाता में 43 लाख अंतिम शेष है।
32 इंच LED टीवी सेमसंग कंपनी, one plus 7T कंपनी का दो नग कीमती मोबाईल,एयरटेल सेटअपबाक्स, 43 लाख रुपये IPL क्रिकेट आईडी खाता का व नगदी 11000 रूपये सहित कुल ₹43,11,000 की जप्ती हुई है।आनलाईन खाता में रकम ट्रांसफर करते है।मोबाईल पर आईडी बनाकर खेलते और खेलाते IPL क्रिकेट सट्टा पकड़े गए हैं।
भाटापारा(CNI News) 19/10/2020:- 18-10-2020 को पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार आई के एलेसेला ने अपराध पर अंकुश लगाने जुआ सट्टा खाई वालों के विरूद्ध कार्यावाही के लिये विशेष रूप से निर्देशित किया गया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मती निवेदिता पाल और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के बी द्विवेदी के मार्गदर्शन में निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर के कुशल नेतृत्व में धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत आरोपी आकाश माधवानी पिता सुरेश माधवानी उम्र 28 साल पता बजरंग वार्ड भाटापारा को IPL क्रिकेट सट्टा खेलते खेलाते एक 32 इंच LED टीवी, एयरटेल सेटअप बाक्स, दो नग कीमती मोबाईल , आईडी खाता में 43 लाख शेष सहित करोड रूपये के लेखा के साथ पकडने में सफलता प्राप्त हुई है जिसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 408/2020 धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यावाही किया गया ।
दिनांक 18/10/2020 को मुखबीर से सूचना मिली कि सुरखी रोड आर्य के पोहा मिल में आकाश माधवानी द्वारा IPL क्रिकेट मैंच मुंबई इंडीयनस और किंग्स इलेवन के बीच मैच को टीवी स्क्रीन पर मैच देखते, मोबाईल से नंबर लगाकर बातचित कर प्रत्येक ओवर , रन , बाल से मैच में रूपये पैसे का हारजीत दांव लगवा कर क्रिकेट सट्टा खाई कर रहा है मुखबीर सूचना पर बताये अनुसार सुरखी रोड आर्य के पोहा मील में दबिस देकर रेड कार्यावाही किया गया जंहा आर्य के पोहा मिल के हाल में मुखबीर सूचना अुनसार आकाश माधवानी को हाल में टीवी चालू हालत में मुंबई इंडीयनस और किंग्स इलेवन के बीच मैच को टीवी स्कीन पर मैच देखते एक मोबाईल से नंबर लगाकर बातचित करते व दूसरा मोबाईल से रूपये पैसे का दांव लगाते रंगे हाथ पकडे नाम पता पूछा तो आकाश माधवानी पिता सुरेश माधवानी उम्र 28 साल पता बजरंग वार्ड भाटापारा का होना बताया उसके कब्जा में रखे दो नग मोबाईल को चेक किये तो पहले मोबाईल वन प्लस टी जिसमें सीम नंबर 7000906108 लगा हुआ था 865276046759510/02, 865276046759502/02 को चेक किया जिसमें IPL क्रिकेट सट्टा के संबंध में MAALEXCH, bullexch का ब्राउजिंग खुला था जिसमें OSR526, OSR622, OSR631 के नाम से आईडी खाता था OSR 631 खाता में दिनांक 01/10/2020 से 18/10/2020 तक लाखों रूपये का लेन देन था दिनांक 18/10/2020 को तीन लाख रूपये का डेबिट था अंतिम बैलेंस 0 है Osr622 खाता में दिनांक 01/10/2020 से 18/10/2020 तक करोड रूपये का लेन देन था दिनांक 18/10/2020 को 19 लाख रूपये डेबिट था अंतिम बैलेंस एक लाख रूपये है Osr526 में 42 लाख रूपये का बचत राशि मिला दूसरा मोबाईल one plus 7T मोबाईल नंबर 9630846108 सीम लगा IMEI नंबर 861894043629793, 861894043629785 मोबाईल में IPL क्रिकेट सट्टा के संबंध में रूपये का दांव लगा हुआ वाटसप चैटिंग एवं फोन से बातचित रिकार्ड है, तथा क्रिकेट सट्टा का नगदी रकम 11000 रूपये को रखे मिला कि आरोपी आकाश माधवानी के कब्जा से सैमसंग कंपनी का LCD काला रंग माडल कोड LA32C450E1XXT S/N : LBBF3DGZ701346N टीवी (जिसमें मुंबई इंडीयनस और किंग्स इलेवन के बीच मैच चल रहा था), सेटअप बाक्स एयरटेल कंपनी का Model SSV2002ATL STB ID 03051180047 SIC CARD ID 00080638788 को, क्रिकेट सट्टा के नगदी रकम 11000 रूपये को व दो नग मोबाईल को जप्त कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक महेश ध्रुव, उप निरीक्षक हितेश जंघेल प्रधान आरक्षक हितेन्द्र सोनी, मंगलदास धृतलहरे, विनोद बांधे, आरक्षक रामनारायण वर्मा, महिला आरक्षक सुनीति निषाद का विशेष योगदान रहा है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.