*पामगढ़ में पिकअप ने बच्चों की साईकिल को मारी ठोकर, दो भाईयों की दर्दनाक मौत, वाहन फरार*
जांजगीर चांपा से दुर्गेश यादव की खास रिपोर्ट
जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम लोहर्सी में आज शाम एक पिकअप ने बच्चों की साईकिल को ठोकर मार दी| घटना में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई | जबकि दूसरे बच्चे की हॉस्पिटल लाने के दौरान मौत हो गई| तीसरा भाई सदमे में है, उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है | घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप मौके से फरार हो गया|
मिली जानकारी के अनुसार घटना शाम 4:30 बजे की है, लोहर्सी निवासी बसंत यादव के दोनों पुत्र अमन यादव 08 वर्ष और अनिल यादव 10 साईकिल में बैठकर गांव के गोठान की ओर जा रहे थे| इसी दौरान शिवरीनारायण की ओर से आ रही पिकअप ने साईकिल को ठोकर मार दी| जिससे दोनों भाई जमीन पर अचेत गिर पड़े | आस-पास के लोगों ने उसे उठाया, जिसमे अनिल की मौत हो चुकी थी, जबकि अमन गंभीर रूप से घायल हो गया था| उसे 112 की मदद से पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया|
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंचे, घटना को देखकर बसंत यादव का बड़ा बेटा विशाल यादव (15) साल सदमे में आकर अचेत हो गया जिसे पामगढ़ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है|
खबर लिखे जाने तक शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है |
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.