जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
मुंगेली - कलेक्टर पी.एस एल्मा के कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित विकास फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिले के विकास खण्ड पथरिया के ग्राम रोहराकला में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर की अध्यक्षता ग्राम के सरपंच राजेन्द्र साहू ने किया। प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों से संबंधित प्रचार सामाग्रियों का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और ग्रामीणों द्वारा फोटो प्रदर्शनी की प्रशंसा की गई। फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर स्थल से ही ग्राम के सरपंच राजेन्द्र साहू ने कुपोषण के स्तर में व्यापक कमी लाने पोषण अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय पोषण पखवाडा रथ को रवाना किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग में पथरिया क्षेत्र के सुपरवाईजर बिंदु सिंह भी मौजूद थी।
ग्रामीणों ने कहा कि राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाआंें पर आधारित फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन प्रशंसनीय है। इस अवसर पर आदिवासी विकास विभाग के चंदनी जय सिंघनी, शिक्षा विभाग के खलील खान, श्रम विभाग के सुनील साहू, पशु पालन विभाग के एल के सिदार, महिला एवं बाल विकास विभाग के बिंदु सिंह, वन विभाग के भोला सिंह, कृषि विभाग के राजेश कुर्रे सहित अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उनके विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। शिविर में ग्राम के पंच कमलेश साहू, रामलाल साहू, उर्मिला साहू, कविता साहू, सुनिता पात्रे और अंजनी परिहार ग्रामीण मिट्ठ लाल घृतलहरे, चंद्रिका राकेश, राघुनाथ परिहार, पदुम साहू, बलदेव साहू, झुमुक साहू, गोपाल दुबे, बोदूराम यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
सी एन आई न्यूज के लिए मुंगेली जिला से सुखबली खरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.