बस्तर संभाग, संजय सिंह भदौरिया
सुकमा--भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, प्रदेश महामंत्री (संगठन)पवन साय, बस्तर संभाग संगठन प्रभारी शिवरतन शर्मा, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अमित साहू के निर्देशानुसार व भाजपा सुकमा जिलाध्यक्ष हूँगाराम के मार्गदर्शन से एवं भाजयुमो सुकमा जिलाध्यक्ष मड़कम भीमा के नेतृत्व में सुकमा जिला के पांचो मण्डल में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने धरना प्रदर्शन कर पुतला फूंका ।
भाजपाइयों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी शासन काल में पूर्व सांसद स्व. बलीराम कश्यप के अथक प्रयासों से चिकित्सा महाविद्यालय के रूप में बस्तर संभाग को एक बड़ा सौगात प्राप्त हुआ था 26 जुलाई 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल जिला बस्तर का नाम पूर्व सांसद बस्तर लोकसभा स्व. बलिराम कश्यप के नाम से चिकित्सा महाविद्यालय का शिलालेख रखकर चिकित्सा महाविद्यालय के संपूर्ण परिषर का उद्घाटन किया गया था किन्तु वर्तमान की तानाशाह कांग्रेस सरकार ने सांसद बस्तर दीपक बैज के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन भावनाओं को दरकिनार करते हुए स्व. बलीराम कश्यप चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल के परिषर में स्थित अस्पताल का नाम परिवर्तन कर निंदनीय कृत्य किया है जिसका भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सुकमा के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व सांसद दीपक बैज का विरोध करते हुए पुतला दहन दिनांक 16 मार्च 2021 दिन मंगलवार को जिला सुकमा के पांचों मण्डल - कोन्टा, दोरनापाल, सुकमा, छिन्दगढ़, तोंगपाल में किया गया।
सुकमा जिला मुख्यालय सुकमा मण्डल में पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष हूँगाराम मरकाम, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मड़कम भीमा सहित अरुण सिंह भदौरिया, शिल्पा मण्डावी, विश्वराज सिंह चौहान, विनोद बैस, संजय सोढ़ी, राजकुमार कश्यप, गोनेल शंकर राव, बुंगरी आयता, राजेश दास, पवन नाग, दीपक गुप्ता, गौरव राठौर, परदेसीराम नाग, रमेश यादव, नरेश साहू, राजू मजूमदार, मनीष सिंह, राजेंद्र कुलदीप, राजकुमार श्रीवाने, दिलीप पेद्दी, रवि गौतुल, मज्जी रमैया, शेख जावेद, जावेद खान, राहुल बघेल, मनोज पोडियामी, दीपक नेताम, बुधराम मंडावी, मुन्ना गांडा, गोपाल मरकाम, सहदेव यादव, विमला मंडावी, सुरेश यादव, दिनेश यादव, सुखराम यादव, संतोष यादव, शिवा यादव, दीपक यादव, रमेश यादव, मोहन यादव, ऊदल यादव, मुन्ना यादव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सुकमा से जिला ब्युरो संजय सिंह भदौरिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.