मध्यप्रदेश
जगद्गुरु कृपालु जी महाराज के भव्य मंदिर का उद्घाटन
सालेटेकरी।विश्वभर में राधे राधे नाम को लोकप्रिय बनाने वाले विश्व के पंचम गुरु जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज के भक्तिधाम मंदिर का उद्घाटन15 मार्च 2021 प्रतापगढ़ जिले के मनगढ़(कुंडा) में किया गया।मन को मोहने वाले भक्तिधाम मंदिर की कलाकृति एवं विदेशी संगमरमर की चमक देखते ही बनती है।भक्तिधाम मंदिर भगवान राधा कृष्ण को समर्पित है।इस मंदिर की नींव जगद्गुरु कृपालु जी महाराज ने रखी थी।भक्तिधाम में भगवान श्रीकृष्ण लीला दर्शन के लिये भक्तो का तांता लगा रहता है।
भक्तिधाम में हर ओर से राधे राधे की गूंज सुनाई पड़ती है जो सुनने में बहुत ही मनमोहक लगता है।मंदिर की रमणीय बनावट और धाम में राधे राधे की गूंज से वातावरण के सुंदरता को देखते ही बनता है।भक्तिधाम पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में सबसे अधिक भीड़ होती है।लाखो की संख्या में लोग जन्मोत्सव आयोजन में सम्मिलित होते है।हजारो की संख्या में भक्तों का आवागमन भगवान श्रीकृष्ण जी के दर्शन के लिये हमेशा बना रहता है।
सी एन आई न्यूज के लिये ब्यूरो रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.