दल्लीराजहरा - भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने कलेक्टर को पत्र लिख बालोद जिला के *सिटी स्कैन सेंटर द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि* वसूले जाने के मामले से अवगत करवाया एवं उक्त कार्य मे शामिल लोगों पर कार्यवाही करने की मांग की है, जिसे आम जनता को इस विपदा के समय अर्थिक तकलीफ का सामना ना करना पड़े। ज्ञात हो कोरोनो महामारी के चलते दवाई एवं अन्य मेडिकल सुविधाओ में कुछ लोगो द्वारा कालाबाजारी की जा रही है, जिससे रोकने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा शुल्क निर्धारित की गई पर बालोद के सिटी स्कैन सेंटर में 4500/- शुल्क वसूले जाने की खबर प्राप्त हो रही है जबकि सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क 1870 व 2355 है।
जिले का एकमात्र सिटी स्कैन सेंटर होने के कारण इनके द्वारा अधिक राशि वसूल की जा रही है और इस पूरी घटनाक्रम में शासन मौन है जिससे शासन के कार्यप्रणाली पे भी चिन्ह लग चुका है। *इससे पूर्व में भी दवाई की कालाबाजारी, जांच सेंटर में एंटीजन किट की कमी, नगर के बीएसपी अस्पताल को कोविड सेंटर बनाने, नगर के कोविड सेंटर की असुविधाओं* जैसे अनेक स्वास्थ से जुड़े मांगो को लेके भाजपा ने आवाज उठाया है। *दल्ली राजहरा में भी अब तक प्रस्तावित 100 बिस्तर ऑक्सिजन युक्त कोविड सेंटर का कार्य भी पूर्ण नही हो पाया* जिस कारण नगर की जनता को बालोद, सेक्टर 9 एवं अन्य जगहों पे इलाज के लिए जाना पड़ रहा है, बालोद जिले का सबसे बड़ा शहर होने के बाद भी ऐसी समस्या का सामान करना शासन में बैठे जनप्रतिनिधियों के कार्यप्रणाली को दर्शाती है।कुछ ही दिनों पूर्व समाचारों में सरकार ने निजी अस्पतालों में खूबचन्द बघेल स्वास्थ बीमा योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना चिकित्सा की खबरें चला कर खूब वाहवाही बटोरी पर हक़ीक़त क्या है ये सबको ज्ञात है । कुल मिला कर निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में सरकार व उनके अधिकारियों का कोई नियंत्रण ही नहीं है ।
कांग्रेस शाषित राज्य सरकार पहले ही महामारी रोकने में विफल रह चुकी है। जिले के तीनो विधयाक भी केवल केंद्र सरकार को कोसने एवं अपने वाहवाही लूटने के कार्य मे लगी हुई है इनके द्वारा आम जनता के हित मे कोई कार्य नही किया जा रहा है। बालोद जिला के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई भी उल्लेखनीय कार्य जिले के तीनों विधयकों के अब तक के कार्यकाल में नही हो पाया है जिसका असर इस महामारी में आम जनता पे पड़ा रहा है।
सी .एन .आई .न्यूज के लिए दल्लीराजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.