बलौदाबाजार-भाटापारा (Central News India) 30.04.2021:- प्रदेश भर में जहां कोरोना के रोज लाखों मामले सामने आ रहे हैं, वहीं बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में भी भारी संख्या में कोरोना मरीजो की पहचान हो रही है। जिले व क्षेत्र में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या ने जिला स्वास्थ्य विभाग के नाक में दम कर दिया है। इसी बीच एक राहत भरी खबर भी सामने आई है. जिला मुख्यालय में 400 बिस्तर कोविड केयर सेंटर निर्माण के लिए भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक, छत्तीसगढ़ राज्य भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने 40 लाख रूपये का विधायक निधि से सहयोग किया है।
भाटापारा क्षेत्र से भाजपा नेता एवं विधायक शिवरतन शर्मा ने अपनी वर्ष 2021-22 की विधायक निधि का एक बड़ा हिस्सा कलेक्टर को सौप दिया है। शिवरतन शर्मा जी ने कलेक्टर के नाम लिखे पत्र में कहा है कि कोविड उपचार हेतु उपकरण खरीदी के लिए आप ये रुपए कभी भी व्यय कर सकते है। वे अपने विधायक निधि के एक बड़े हिस्से की जवाबदारी कोविड महामारी के प्रकोप से निकलने हेतु जिला कलेक्टर को सौंप दीये है। जिससे कोरोना मरीजों के उपचार में रुकावट बन रही आवश्यक दवाईयां तथा उपकरणों की खरीदी की जा सके।
बता दें कि शिवरतन शर्मा ने ऑक्सीजन कंसर्टेटर मशीन की कमी को देखते हुए एवं अन्य उपकरण विधायक निधि से खरीदने के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कलेक्टर को सहमति पत्र सौंपा। उक्त पत्र में लिखा है कि कोरोना संक्रमण एवं उपचार के लिए उनकी विधायक निधि की 40 लाख की राशि का, वे उक्त सेंटर में जनहित कार्यो में प्रयोग करें। लेकिन उपचार में कोई कमी ना आने पाए। यह सुनिश्चित किया जाए।
भाटापारा विधायक शर्मा के प्रयास से ही भाटापारा में निजी चिकित्सकों द्वारा एक कृष्णा लॉज़ में कोविड सेंटर भी चल रहा है। जिसमे विधायक शर्मा ने हर सम्भव प्रयास कर सुविधा उपलब्ध करवाते हुए सतत जनहित में लग कर अपनी अहम भूमिका निभा रहे है एवं माहेश्वरी भवन में भी चलाए जा रहे निजी चिकित्सकों के द्वारा कोविड-19 सेंटर को भी शिवरतन शर्मा के द्वारा कई प्रकार की सुविधाएं समय-समय पर मुहैया कराई जा रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.