Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, April 30, 2021

जिला पुलिस द्वारा गुरुवार को सैकड़ो गांव मे पलैग मार्च निकालकर आमजनता को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने अपील की है



गुण्डरदेही । कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला बालोद में लागू लॉकडाउन के नियमों को सुनिश्चित कराने गुरुवार 29 अप्रैल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते उप पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही भुपेन्द्र अग्रवाल अमित श्रीवास्तव गुण्डरदेही तहसीलदार अश्वन कुमार पुशाम परमेश्वर मंडावी डीएसपी प्रशांत पैकरा कमलजीत पाटले सुश्री तनुप्रिय पाटले यातायात प्रभारी रामसत्तु सिन्हा गुरूर थाना प्रभारी अरूण नेताम गुण्डरदेही थाना प्रभारी रोहित मालेकर एंव थाना के स्टाप द्वारा बालोद गुरुर रनचिरई व गुण्डरदेही थाना के अंतर्गत आने वाले ग्रामो मे पलैग मार्च निकालकर आम जनता को जागरूक किया


गया कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करे गुरुवार को ग्राम हीरापुर झलमला सिवनी पाकुरभाठ जगतरा जमरुआ सांकरा बरही कांडे नारागांव नकझर हितेकसा चुल्हापथरा कनहारपुरी  गुरूर नगर कोलिहामार बोरतरा भुलनबरी धनेली बोड़रा भोथली 
डांडेसरा जेवरतला अरमरीकला पिकरीपार मोखा रजोली फुण्डा बोरगहन अचौद खुटेरी डोंगीतराई जोरातराई भाठागांव (आर) किलेपार झोपरा तवेरा हीरू खपरी मचौद चैनगंज गुण्डरदेही नगर बघमरा खुंटेरी रंगकठेरा लिमोरा इरागुड़ा सिकोसा  पैरी सांकरी अरौद लाटाबोड़ टेकापार पड़कीभाठ उमरादाह चरोटा आदि ग्रामों में वज्र वाहन के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा फ्लैगमार्च निकालकर आमजनता को समझाईश दी है कि वे घरों से बेवजह बाहर ना निकले घर में ही रहकर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने ।




सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad