गुण्डरदेही । कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला बालोद में लागू लॉकडाउन के नियमों को सुनिश्चित कराने गुरुवार 29 अप्रैल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते उप पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही भुपेन्द्र अग्रवाल अमित श्रीवास्तव गुण्डरदेही तहसीलदार अश्वन कुमार पुशाम परमेश्वर मंडावी डीएसपी प्रशांत पैकरा कमलजीत पाटले सुश्री तनुप्रिय पाटले यातायात प्रभारी रामसत्तु सिन्हा गुरूर थाना प्रभारी अरूण नेताम गुण्डरदेही थाना प्रभारी रोहित मालेकर एंव थाना के स्टाप द्वारा बालोद गुरुर रनचिरई व गुण्डरदेही थाना के अंतर्गत आने वाले ग्रामो मे पलैग मार्च निकालकर आम जनता को जागरूक किया
गया कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करे गुरुवार को ग्राम हीरापुर झलमला सिवनी पाकुरभाठ जगतरा जमरुआ सांकरा बरही कांडे नारागांव नकझर हितेकसा चुल्हापथरा कनहारपुरी गुरूर नगर कोलिहामार बोरतरा भुलनबरी धनेली बोड़रा भोथली
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.