बिलासपुर
बिलासपुर - बेलगहना पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत रतखण्डी में 22 अप्रैल की रात्रि को गांव में ही एक शादी विवाह हो रही थी जिसको देखने के नाम से मृतक युवती सोनम पटेल पिता नर्मदा पटेल उम्र 20 वर्ष अपने कुछ सहेलियों के साथ रात्रि को विवाह देखने के लिए गई हुई थी लेकिन मामला आज सप्ताह भर बीत चुके है लेकिन आगे की कड़ी नही बढ़ सकी है
सुबह जब परिजनों को युवती की पेड़ पर फाँसी के फंदे पर लटकती मिली थी लाश ,जिस गमछे पर लटकी मिली थी वह गमछा गाँव के ही एक ,लड़के का है, वहीँ गाँव का ही एक युवक का साल भर से युवती के साथ प्रेम प्रसंग भी था मृत युवती के परिजनों द्वारा बेलगहना पुलिस चौकी में लिखित आवेदन करते हुए आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है,
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जिस रात्रि को युवती लापता हुई थी उसी रात को गाँव के ही दो युवक दीपक पटेल,प्रीतम पटेल द्वारा मृत युवती को गाँव के एक युवक से उसके साथ रहने की सूचना मोबाइल से गाँव के ही पड़ोसी महिला पंच के माध्यम से बात कराई गई थी,प्रेमी युवक द्वारा परिजनों को यह बताया गया था कि आपकी लड़की मेरे साथ मे है
आकर ले जाओ , जब बात करने के बाद रात्रि में ही युवती को बताए जगह पर खोजबीन करने गए लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चला, जिसकी सुबह 22 अप्रैल को पेड़ पर गाँव के ही युवक सुनील नायक नामक के गमछे से फाँसी पर लटके मिलने की आरोप लगाया गया है,
परिजनों द्वारा इसकी लिखित शिकायत बेलगहना पुलिस चौकी में किया गया है। और जल्द ही इस मामले में तीनों युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है
सी एन आई न्यूज के लिए बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.