*प्रशासनिक अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान केवल निभा रहे औपचारिकताएं*
*कलेक्टर के आदेशो की उड़ाई जा रही धज्जियां*
*तेंदूखेड़ा में कोराना की आड़ में चल रहा गोरखधंधा*
*दुकानदार बेच रहे हैं चोरी छुपे सामग्री*
*शादी विवाह की सामग्री खरीदने दुकानों में भीतर बुलाकर दे रहे संक्रमण को आमंत्रण*
तेनदूखेडा- कोविड की गाइड लाइन के अनुसार एवं कलेक्टर के आदेशानुसार 30 अप्रैल तक कोराना महामारी को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है लेकिन तेंदूखेडा में यह आदेश बेअसर बना हुआ है आदेश में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखना है । नगर के प्रतिष्ठानों में व्यापारी खुले आम दुकानों के भीतर घुसाकर सामग्री का विक्रय कर रहे हैं सब्जी एवं फल के ठेले वालों को फेरी लगाकर विक्रय करने को कहा गया है
लेकिन एक ही स्थान पर झुंड बनाकर सब्जी सडे गले फलो का विक्रय जारी है यहां सब सामान्य चल रहा है लाकडाउन नाम का कोई बंद नहीं दिख रहा है सभी कुछ तो सामान्य तोर पर चल रहा है शादी, नुक्ता, सोने चांदी की दुकान,किराना, कपडे की दुकान, मनिहारी की दुकान, जूते की दुकान सभी समान्य की तरह चल रहा है हद तो तब हो गई दुकानदार शटर बंद कर के अंदर 20 - 20 लोगों को दुकान के अंदर ग्राहकों को बैठाकर रखें हुए हैं लेकिन अनुविभागीय अधिकारी केवल फार्मेलिटी ही निभा रहे हैं रोकने टोकने की बजाय इस महामारी को खुले रूप से आमन्त्रित कर रहे हैं, जिसके गंभीर परिणाम सभी को भुगतने होंगे क्या यही प्रशासन की तरफ से कोराना महामारी के रोकथाम के उपाय किए गए हैं या फिर नरसिंहपुर कलेक्टर के आदेश की खुली अवेहलना करके कलेक्टर के आदेशो की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.