दल्लीराजहरा - दल्लीराजहरा एवं आसपास के ग्रामो के युवाओ द्वारा न्यू बर्थ नया जीवन ब्लड ग्रुप चलाया जा रहा है / दल्लीराजहरा मे स्वास्थ्य सुविधा अच्छी होने के कारण गरीब एवं मध्यम वर्ग के मरीज यहाँ आना पसंद करते है /
पखांजुर , नारायणपुर मोहला , मानपुर , क्षेत्र के मरीज को खुन की आवश्यकता होती है बहार से आए नए मरीजो को ख़ून के लिए बहुत से दिक्कतो का सामना करना पड़ता है / जिसे देखते हुए दल्लीराजहरा के न्यू बर्थ नया जीवन ब्लड ग्रुप के सदस्यों द्वारा उन्हे समय पर ख़ून की व्यवस्था निःशुल्क किया जाएगा /
जिससे मध्यम व निम्न वर्गीय मरीजो को समय पर ख़ून की व्यवस्था हो जाने से उनकी स्थिति मे सुधार हो जाए /
इस ग्रुप के सभी सदस्य हमेशा ख़ून डोनेट करने के लिए तत्पर रहते है / ज्योति हॉस्पिटल , शहीद हॉस्पिटल , संजीवनी हॉस्पिटल , एवं आरोग्य हॉस्पिटल , के मरीजो के लिए ख़ून की कमी जैसे बीमारी होने पर तुरंत न्यू बर्थ नया जीवन ग्रुप के सदस्यों द्वारा ब्लड निःशुल्क मुहैया कराया जाएगा /
हमारा कॉन्टैक्ट न.- 7389134558 प्रवीण उईके और शब्बीर कुरैशी मो न. - 9109338361 आप इस न. पर कॉल करके एमरजेंसी ब्लड जरुरत मंद लोगो प्राप्त हो जाएगा / हमारे न्यू बर्थ नया नया जीवन ब्लड ग्रुप सदस्यों के द्वारा सराहनीय कार्य को देखते हुए युवा वर्ग इस ग्रुप मे अधिक से अधिक संख्या मे जुड़ने की रूचि दिखा रहे है / आसपास के क्षेत्रो के परिजन व हॉस्पिटल के मरीजो द्वारा इस नेक कार्य का सराहना किया जा रहा है /
सी .एन .आई .न्यूज़ के लिए दल्लीराजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.