दल्लीराजहरा - हेल्पिंग ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन के छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद मेराज द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मांग की गई। जिसमे मांग किया गया कि नगर के एकलव्य विद्यालय में 100 बिस्तर ऑक्सीजनयुक्त कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया गया है। यह प्रयास छत्तीसगढ़ केबिनेट मंत्री महिला एवम बाल विकास व समाज कल्याण विभाग की अनिला भेड़िया द्वारा कोरोना के बढ़ते दूसरे भयावह लहर में बनाया गया है।
जिसका निर्माण बहुत पहले से किया जाना था। परन्तु काफी मरीजों की ऑक्सीजन के कमी से हुई मृत्यु के बाद 100 बिस्तर ऑक्सीजनयुक्त बनाया गया। मोहम्मद मेराज ने कहा कि सैकड़ो जनता की समय पर ऑक्सीजन ना मिलने से हुई मृत्यु के बाद तैयार हुए इस 100 बिस्तर ऑक्सीजनयुक्त कोविड केयर सेंटर में कम से कम 10 बिस्तरो में वेंटिलेटर मशीन की व्यवस्था की जाए। क्योकि मौजूदा परिस्थितियों में काफी मरीज गम्भीर हालात में पहुच जाते है जिन्हें हवा को फेफड़ों से अंदर और बाहर करने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। ऐसे हालात में वेंटिलेटर मशीन की भूमिका काफी अहम हो जाती है। और मरीजों के लिए जीवनदायी हो जाता है। इसलिए केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया से प्रेस विज्ञप्ति के जरिये मांग की जाती है कि किसी मरीज की मौत का इन्तेजार ना करते हुए एक लव्य विद्यालय में बनाये गए 100 बिस्तर ऑक्सीजनयुक्त कोविड केयर सेंटर में तत्काल राज्य सरकार की निधि व खनिज न्यास निधि व विधायक निधि से 10 बिस्तरों को वेंटिलेटर मशीन युक्त और एक वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाए। ताकि भविष्य में किसी गम्भीर मरीज को अपनी जिंदगी से हारना ना पड़े। और वह सुरक्षित यथास्थान पहुच सके।
सी .एन .आई. न्यूज के लिए दल्लीराजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.