गुण्डरदेही : नगर के व्यापारी शंकर गोदवानी द्वारा 13 नग भाप मशीन गुण्डरदेही थाना प्रभारी रोहित मालेकर को सौंपा ताकि इसका लाभ दिव्यांगजन व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को मिल सके । थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने उक्त भाप मशीन को नगर के 13 दिव्यांगजन व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के घर जाकर प्रदान किया व इसके फायदे से भी अवगत कराया कहा कि वैज्ञानिकों ने शुरु से ही इस स्ट्रीम को फायदेमंद बताया है ।
एक ताजा अध्ययन में यह बात साबित हो चुका है कि रोजाना दो से तीन बार पांच पांच मिनट तक भाप लेने से कोरोना का फेफड़ों पर असर नहीं होगा। रोजाना भाप लेकर फेफड़ों को इतना मजबूत बनाया जा सकता है । कोरोना वायरस का उन पर कोई असर नहीं होगा । फेफड़े सफलतापूर्वक कोरोना वायरस का सामना कर सकते हैं। विशेषज्ञों ने भाप को फेफड़ों का सैनिटाइजर कहा है । वैज्ञानिकों का मानना है कि भाप लेने से कोरोना वायरस को मात दिया जा सकता है । इस अवसर पर पार्षद टीकाराम निषाद उपस्थित थे ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.