जनमुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा 28 जुलाई 2021 को संगठन की 17 वीं स्थापना दिवस दल्लीराजहरा जन मुक्ति मोर्चा कृषि कार्यालय में मनाया गया।
दल्लीराजहरा - 28 जुलाई सन 2004 को छत्तीसगढ़ से आए हुए मजदूर किसानों विद्यार्थियों युवाओं महिलाओं साथियों की उपस्थिति में आयोजित एक महासम्मेलन में जनमुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ की स्थापना की गई थी।
उस महासम्मेलन में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद जननायक शहीद वीर नारायण सिंह साम्यवादी सिद्धांतों पर मेहनतकश वर्ग के नेतृत्व में समाजवादी भारत निर्माण के स्वप्नदृष्टा शहीद-ए-आजम भगत सिंह एवं सुंदर और शोषण मुक्त छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी को अपना आदर्श मानकर और उनके महान कुर्बानियों की शपथ लेकर उनके सिद्धांतों विचारों को आत्मसात कर उनके सपनों को पूरा करने जनमुक्ति मोर्चा की स्थापना की गई थी।
उस कड़ी में एक और कड़ी जोड़ते हुए जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा 28 जुलाई 2021 को संगठन की 17 वीं स्थापना दिवस जन मुक्ति मोर्चा कृषि कार्यालय में मनाया गया। मजदूर किसान की एकता के प्रतीक लाल हरा झंडा का ध्वजारोहण करने के पश्चात आम जनता वंचित समाज व मेहनतकश वर्ग के प्राकृतिक नागरिक व संवैधानिक अधिकारों की रक्षा पर अमल करवाने के लिए जारी जन संघर्षों में अपने प्राण न्योछावर करने वाले और शहीदों को इंकलाबी लाल सलामी देते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के पश्चात परिचर्चा का दौर आरंभ हुआ।
जनमुक्ति मोर्चा के पदाधिकारीयों द्वारा मेहनतकश जनता के हित की रक्षा हेतु किए गए अब तक के संघर्ष व निर्माण के कार्य एवं संगठन के क्रियाकलापो की जानकारी को व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार द्वारा कारपोरेट घरानों के हाथों में कृषि को सौंपने के उद्देश्य से लाए गए कॉर्पोरेट परस्त किसान विरोधी जन विरोधी कृषि कानून पर चर्चा व इस कृषि कानून को रद्द करने का प्रस्ताव पारित कर इस काले कानून के विरोध में देशभर के किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन में सहभागिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ में भी क्रमबद्ध आंदोलन आरंभ करने की रूपरेखा के विषयों पर चर्चा की गयी। स्थापना दिवस पर ग्राम इकाई तहसील इकाई और जिला इकाई के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने इकाइयों की अब तक की गतिविधियों को भी संगठन के संमुख रखा गया जिस पर आने वाले दिनों में रूप रेखा तैयार कर उग्र आंदोलन व कार्यक्रम करने सम्बंधी योजना तैयार किया गया।
सी एन आई न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.