रोका,,छेका,गौठान भूपेश सरकार का अच्छा पहल लेकिन किसानों के सहयोग के बिना अधूरा,,,,,,
कवर्धा
रोका,छेका ,गौठान,,किसान हित में भूपेश सरकार का एक अच्छा पहल है लेकिन ग्रामीण किसान सरकार के इस कार्यक्रम को सफल नही होने दे रहे है खासकर सड़क किनारे बसे गांव के किसान ज्यादा दोसी है नेशनल हाइवे रायपुर जबलपुर मार्ग हो या कवर्धा,,राजनादगांव,,बिलासपुर इन रास्तों पर रात को बाइक या फोरविलर से सफर करना मुश्किल हो गया है क्योंकि सड़क में मवेशियों का झुंड देखा जा सकता है जिसके चलते आये दिन सड़क दुर्घटना हो रहा है लोगों की जाने जा रही है मवेशी भी बड़ी गाड़ियों के चपेट में आकर मर रहे है लगता है जबतक प्रशासन कड़ा रुख नही अपनाएगा सड़क किनारे बसे ग्रामीण नही सुधरेंगे इसके लिए जिला प्रशासन को संजीदगी से सोचना होगा जिन किसानों के जानवर सड़क में पाए जाते है उनपर दंड स्वरूप अर्थ दंड का नियम बनाया जाय या फिर जानवरों को गोशाला भेज देना चाहिए कायदे से इसकी जिम्मेदारी गोसेवा आयोग की होनी चाहिए लेकिन आयोग के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री का दर्जा पाने के बाद गौमाता की सेवा तो दूर उनके बारे में सोचना मुनासिब नही समझते आज तक सैकड़ो गोशाला बन जाना था लेकिन पता नही क्यों नही बन पा रहा है
*सी एन आई न्यूज कवर्धा से अनवर खान की रिपोर्ट ।*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.