छोटू यादव / रायपुर राठौर चौक से तेलघानी नाका की ओर जाने वाली सड़क पर आधे अधूरे डिवाइडर निर्माण के कारण यहां रोज आए दिन हादसे हो रहे हैं। कल रात एक कार अधूरे डिवाडर के ऊपर चड़ गया दो दिन पहले भी इसी तरह का हादसा हो चुका है शुक्र है कि इस डिवाइडर ने अभी तक किसी की जान नहीं ली है। आए दिन डिवाइडर के ऊपर गाडियां चढ़ जा रही है इसकी मुख्य वजह है इस डिवाइडर पर संकेतक नही होना और आधा अधुरा डिवाइडर निर्माण । इस जगह पर समय समय पर विनायक गणेशउत्सव समिति के द्वारा डिवाइडर पर संकेतक लगाए जाते हैं पर कुछ दिन तक ही संकेतक नजर आते हैं इसका मुख्य कारण है कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा उसे उखाड़ दिया जाता है।
यदि इस डिवाइडर को राठौर चौक तक पूर्ण कर दिया जाए तो यहा हादसे नहीं होंगें ।
यदि शासन प्रशासन इस डिवाइडर की ओर अगर ध्यान नहीं देते हैं और यह डिवाइडर इसी तरअधूरा रहता है तो यहां पर कई बड़े हादसे हो सकते हैं जिसमें बड़ी जान माल के नुकसान हो सकती है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.