अम्बाह के गांव जय सिंह पुरा के लोगो ने शिकायत की है कि हमको जून जुलाई के राशन नही मिला कुछ लोगो को कोरोना काल मे फ्री मिलने वाला राशन भी हमको नही दिया गया है जब हम राशन लेने जाते है तो डीलर रश्मि दीपू सिकरवार के द्वारा हमको अपशब्द बोले जाते है और ये बोला जाता कि पहले तुम अपना मुंह दिखाओ तब हम राशन देंगे हमारे द्वारा जब मुँह नही दिखाया जाता हैं तो हमको राशन नही दिया जाता है और राशन कार्ड पर लिख दिया जाता है कि इनको राशन नही दिया जाएगा साथ ही मिट्टी का तेल हमको आज तक नही दिया गया और भी जो शासन के द्वारा बटने आता है वो भी हमको नही मिलता है किसी को देता है किसी को नही इसलिए हमने आज sdm राजीव समाधियाजी को आवेदन दिया है कि हमारी गांव की राशन वितरण की दुकान अलग की जाए क्योंकि इस व्यक्ति के आचरण व्यवहार से हमारा गांव खुश नही है अगर हमारी समस्या का निराकरण नही हुआ तो लोगो का कहना है कि हम मुरैना कलेक्टर साहब के यहाँ भी शिकायत करेंगे
वाइड पीड़ित ग्राम वासी जय सिंह पुरा
मध्य प्रदेश जिला मुरैना से वीरेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.