गुण्डरदेही । सर्व आदिवासी समाज गुण्डरदेही के पदाधिकारीयो ने बुधवार को बरसते पानी मे भी अपने अधिकार व मांगो को लेकर धरने पर बैठे रहे। सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष थानसिंह मंडावी ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक अनिश्चित कालीन धरना देते रहेगे। ज्ञात हो कि आदिवासी समाज 19 जुलाई से अपनी मांगो को लेकर धमतरी चौक गुण्डरदेही मे अनिश्चित कालीन धरना दे रहे है । धरना प्रदर्शन को श्रीराम कतलम व नेमसिंह ठाकुर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पुरेंद्र चंद्रवंशी राजू ठाकुर जनक नेटी मोहन मंडावी यज्ञ कुमार नरोत्तम शोरी शंकर ठाकुर बलराम मंडावी केवल राम तुलसी ठाकुर रामसिंह ठाकुर बिसे ठाकुर गिरधारी ठाकुर मोती लाल यशवंत ठाकुर ओमप्रकाश नेताम रामलाल ठाकुर सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.