सूरजपुर - 28 जुलाई 2021, कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां उन्होने कार्यालय में कार्यरत अधिकारियो एवं कर्मचारियो की जानकारी ली। उन्होंने स्टोर रूम, लेखा कक्ष, सर्वर रूम, एससीसी कक्ष की गहन जांच कर व्यवस्थित एवं साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शौचालय की व्यवस्था, पानी व्यवस्था, लाइसेंस शाखा का भी अवलोकन कर सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही कलेक्टर डॉ. सिंह ने जनपद पंचायत सूरजपुर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा शाखा, स्टोर रूम, आवक-जावक शाखा एवं अन्य शाखाओं का निरीक्षण कर सभी महत्वपूर्ण कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने निर्देशित किया तथा अलमारियो, कुर्सियों को व्यवस्थित रखने कहा है। कलेक्टर ने जनपद सूरजपुर के हितग्राहियों के बनाये जा रहे राशनकार्ड कार्य का निरीक्षण किया, जिसमें प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेते गए लंबित राशन कार्ड को शीघ्र बनाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने परिसर को साफ-सुथरा रखने कहा एवं निरन्तर सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव एवं संबंधित विभाग केअधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.