सूरजपुर -28 जुलाई 2021, नगर में यूनिसेफ, मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स व एमएसएसवीपी द्वारा जिला प्रशासन सूरजपुर के सहयोग से रोको अउ टोको अभियान के तहत नगर में भ्रमण कर लोगो को कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने की अपील की जा रही है। आज बुधवार को जन जागरण अभियान के दौरान वहाँ से गुजर रहे जिले के कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह भी गाड़ी से उतरकर इस रोको अउ टोको अभियान का हिस्सा बने एवं दुकानदारों के साथ लोगो को कोरोना नियमों के पालन की समझाइश देते हुए शतप्रतिशत कोरोना के प्रोटोकाॅल का पालन करने लिए प्रोत्साहित किया।
सड़क व सार्वजनिक स्थानांे पर बगैर मास्क के सडक पर चल रहे लोगांे को रोक और टोक कर मास्क लगाने की अपील की। उन्होंने जिले के लोगांे को कोविड व्यवहारों में मास्क पहनना, शारीरिक दूरी छह फीट रखना, साबुन से हाथ धोना और भीड़-भाड़ वाली जगह से बचने के लिए अपील की। इस दौरान नगर के कोतवाली थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला, प्रतिदिन अभियान में भाग लेने वाले नगर के युवा पत्रकार शमरोज खान, कौशलेंद्र यादव, सुभाष गुप्ता, अमीर खान, नीरज साहू, पप्पू जायसवाल, राजेश गुप्ता, कर्मचारी संघ के उप प्रांतीयध्यक्ष सविना मंसुरी सहित रोको अउ टोको दल के स्वयं सेवक विनीता सिन्हा, साबरीन फातिमा, प्रेमलता, लीलावती, कार्तिक मजुमदार, रमेश साहु, गोविंदा साहु, जिलेज साहु, सोमनाथ राजवाडे व अन्य स्वयं सेवक उपस्थित थे।
नगर के होण्डा शो रूम को किया गया सील, कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने नगर में कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए होंडा शो रूम को सील करने के निर्देश दिये। रोको टोको अभियान के तहत नगर में आज अभियान चलाया जा रहा था। जिसमे कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह भी शामिल हुए। इस अभियान के तहत नगर के मेनरोड़ स्थित आइडिया टावर के पास मौजूद होण्डा शो रूम में न तो किसी ने मास्क लगा रखा था और न ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा था। जिस पर कलेक्टर डॉ सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए समझाईश दी व शो रूम को सील करने का निर्देश दिया। इस निर्देश के परिपालन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री ज्योत्स्ना टोप्पो एवं उनकी टीम ने शोरूम को सील कर दिया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.