राजनांदगांव
घर -घर पौधारोपण महा अभियान
आओ मिलकर पेड़ लगाएं हरी-भरी यह धरा बनाएं
सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के तहत देशभर में वृक्षारोपण महा अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत छत्तीसगढ़ प्रांत के राजनंदगांव क्षेत्र में आदर्श गांव पेंड्री, बामनी, गातापार, वर्गा, गांव में फलदार औषधीय एवं छायादार पौधों का वितरण किया गया।
वृक्षारोपण संगोष्ठी के साथ संकल्प भी कराया गया, पेड़ लगाना काम महान,एक पेड़ दस पुत्र समान सुर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के तहत समय समय पर अनेक विषयों पर अभियान के चलाते रहते हैं इसी कड़ी में वर्तमान में वृक्षारोपण महाअभियान व जल संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है जो भारत के 18 राज्यो के 600 कार्ययुक्त गाँव में चल रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ प्रांत के कबीरधाम, रायपुर, जांजगीर-चाम्पा, कोरबा राजनांदगांव क्षेत्र के कार्ययुक्त गांव में वृक्षारोपण किया जा रहा है।
जिसमें सनत टंडन सूर्या फाउंडेशन क्षेत्र प्रमुख, राजेंद्र हिंदुस्तानी, आदर्श गांव प्रमुख, श्री फलेश साहू जी, कबीर आश्रम समिति अध्यक्ष, श्री योग दास साहू जी आश्रम प्रबंधक, और युवा शक्ति सेवा संगठन के युवा साथी उपस्थित रहे।
इस दौरान उद्बोधन राजेंद्र हिंदुस्तानी जी ने बताया कि सभी युवासाथी अपने-अपने घर व बाड़ी में इस वर्ष 5-5 फलदार, छायादार व औषधीय पौधें लगाएं इसके लिए सूर्या फाउंडेशन समस्त परिवारों को पौधे उपलब्ध करा रहा है। जिससे हमे शुद्व वातावरण के साथ घर मे शुद्व फल खाने को मिलेगा और बाजार ले जाकर अपना आय भी ले सकते हैं जैसे-नीबू,आम,कटहल,मुनगा, अमरुद,जामुन,केला,पपीता आदि औषधीय पौधे से अपना स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं।
आज हम सभी देख रहे हैं कि पूरे विश्व में कोविड-19 कोरोना महामारी और संक्रमण पिछले 2 वर्षों से देखा जा रहा है जिससे पीड़ित व्यक्तियों को ऑक्सीजन की अत्यंत आवश्यकता पढ़ रही है आज हम सभी को प्रकृति का असंतुलन को देखते हुए और आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित करने के लिए वृक्षारोपण करना अत्यंत आवश्यक है प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं अपने अंतिम संस्कार की उपयोग में आने वाली लकड़ियों के बराबर तो वृक्षारोपण अवश्य ही करना चाहिए।
वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने में शासकीय नर्सरी वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराने में विशेष सहयोग मिल रहा है।
श्री दुर्गेश साहू जी, सूरज साहू जी, वीरेंद्र साहू जी, गुलाब, दानेश्वर सिन्हा, मिथिलेश सिन्हा, भागीरथी साहू, खेमचंद साहू, राजकुमार यादव, आदि युवा साथियों की उपस्थिति में परिवारजनों को पौधे वितरण किए गए साथ ही उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी दी गई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.