कांग्रेस सरकार अपने ही घोषणा पत्र में किये गए वादे से पलटते हुए बिजली बिल में बेतहाश वृद्धि कर कोरोनाकाल में प्रदेश की जनता पर आर्थिक कुठाराघात किया है
सांसद प्रतिनिधि- विक्रम ध्रुवे
कांग्रेस अपने ही वादे से मुकर बिजली मूल्य वृद्धि कर जनता पर आर्थिक कुठाराघात
===================
आदिवासी अंचल में धर्मातंरण के मामले बढ़ने की प्रशासन कर रही पुष्टिः विक्रम
====================
कांग्रेस सांसद ने छत्तीसगढ़ के संस्कार को किया अपमानितः सांसद प्रतिनिधि
====================
दल्लीराजहरा - 21अगस्त सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे प्रदेश की कांग्रेस सरकार के अपने ही वादे के खिलाफ में बिजली मूल्य में वृद्धि छत्तीसगढ़ में धर्मातंरण कांग्रेस सांसदों के द्वारा संसद भवन में छत्तीसगढ़ को अपमानित करने के खिलाफ प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की कांग्रेस प्रदेश की सत्ता में जब से आई है तब से अघोषित रूप से बिजली कटौती से प्रदेश की जनता पूरी तरह से परेशान है। कांग्रेस अपने ही घोषणा पत्र में किये गए वादे से पलटते हुए बिजली बिल में बेतहाश वृद्धि कर कोरोनाकाल में प्रदेश की जनता पर आर्थिक कुठाराघात किया है उन्होने आगे कहा की छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचल में गरीब परिवारों को अनैतिक विचार रखने वाले लोग प्रलोभन व लालच देकर धर्मान्तरण करा रहे हैं, जिससे प्रदेश में धर्मान्तरण के मामले बढ़ रहे हैं स्थानिय प्रशासन की कार्यवाही व अन्य माध्यमों से इसकी पुष्टि भी हो रही है। प्रदेश सरकार इस मामले में तात्कालिक कार्यवाही करने के बजाय धर्मान्तरण के मामले को नजर अंदाज कर रही है। सांसद प्रतिनिधि ध्रुवे धर्मांतरण कराने वालों पर कार्यवाही की मांग करते हुए आगे कहा की कांग्रेस सांसद देश के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन में छत्तीसगढ़ के संस्कार को अपमानित किया है। संसद भवन में महिला मार्शल के साथ जो अभद्रता हुई है वह पूरा देश देखा है और उस झूठ को सच बता कर प्रदेश के कांग्रेस नेता अपने महिला सांसद के गलत कृतियों को छुपाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को भ्रमित कर रही है। छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र पुरी तरह समाप्त हो चुका है। कांग्रेस के विधायक फोन में अधिकारियों को खुलेआम गालियां दे रहे हैं सांसद महिलाओं को पीट रहे हैं शराब माफिया स्थानिय जनप्रतिनिधियों को खुलेआम पिटाई कर रहे हैं। अपराधियों को सरकार और सरकार से जूड़े लोगों समर्थन कर रहे हैं इतना सब कुछ खुले आम प्रदेश में हो रहा है। प्रदेश की भूपेश शासन कार्यवाही के बजाय ऐसे लोगों को अभयदान दे रहे हैं। सांसद प्रतिनिधि ध्रुवे ने कहा इन सभी मामलों को लेकर भाजपा आमजनता को साथ लेकर सड़क की लडा़ई लडे़गी।
सी एन आई न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.