शा प्रा शाला तिलकडीह संकुल पोड़ी विकास खण्ड कोटा में रक्षाबंधन पर्व स्कूल में बच्चों के साथ मनाया गया
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर...आज को शा प्रा शाला तिलकडीह संकुल पोड़ी विकास खण्ड कोटा में रक्षाबंधन पर्व स्कूल में मनाया गया।बच्चे अपने -अपने घर से राखी, मिठाई लेकर आ गए थे ।
सबसे पहले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवक व जनपद सदस्य श्रीमती ज्योति भानुप्रताप कश्यप के प्रतिनिधि भानुप्रताप कश्यप के हाथों में रक्षा सूत्र हाथों के कलाई में बांध कर गुलाल लगाकर पुष्प आरती किये कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रधान पाठक श्री बलदाऊ सिंह श्याम के द्वारा किया गया ।
कश्यप ने अपने उद्बोधन में रक्षाबंधन पर्व पर प्रकाश डालते हुए।प्रेरक शब्दों एवं विभिन्न शैक्षणिक वातावरण निर्माण के विषय पर जोर देते हुए बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने व शैक्षणिक गतिविधियों में शिक्षक का सहयोग देने के लिए प्रेरित किये।
इसके अलावा इस कोरोना महामारी के समय मे भी बच्चों को बेहतर शिक्षण देने के लिए शिक्षक बलदाऊ सिंह श्याम को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया इसके बाद अंत मे प्रधान पाठक के द्वारा इस कार्यक्रम में आने व सहयोग देने के लिए कश्यप जी का आभार ब्यक्त किया और प्यारे बच्चों को चॉकलेट देकर आज के कार्यक्रम का समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.