कानून के विषय पर व्याख्यान
दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में मंगलवार को शाम 5 बजे से कलिंगा विश्विद्यालय रायपुर के सहयोग से
आई पी आर व साइबर सिक्योरिटी विषय को लेकर सेमिनार आयोजित किया गया
सेमिनार का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर अतिथियों के स्वागत समारोह उपरांत किया गया
सर्वप्रथम के विधि के छात्र व जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पुत्र कमल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के विषय को लेकर विस्तृत जानकारी दी
कलिंगा विश्वविद्यालय के डॉक्टर श्रीधर ने पेटेन्ट कानून के विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि
हम भारतीय अपने प्रोडक्ट तो बना लेते है परंतु उसको पेटेंट कानून के तहत रजिस्टर्ड नही कराते है
जिसकी वजह से भारतीय उत्पाद का विदेशी कंपनियां फायदा उठा रही है इसी वजह से आज विदेशी कम्पनियों इस काम मे आगे है
उन्होंने भारतीय प्रोडक्ट का पंजीयन कराने हेतु जागरूक करने पर बल दिया,
कलिंगा विश्वविद्यालय की शोभा सिंह ठाकुर ने साइबर क्राइम विषय पर सम्बोधित करते हुए कहा कि
जब हम अपने मोबाइल पर कोई ऐप डाउनलोड करते हैं तो उसके बहुत से निर्देशो को पढ़े बिना ही
एक्सेप्ट को क्लिप कर आगे बढ़ जाते है जिससे जाने अनजाने में हमारे पर्सनल डाटा की चोरी का खतरा बढ़ जाता है
उन्होंने बच्चों को मोबाइल का कम से कम उपयोग करने पर बल दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव ने अधिवक्ता संघ दुर्ग के द्वारा मासिक पत्रिका अभिभावक वाणी में कानून के विषय पर
विशेष लेख लिखे जाने की प्रशंसा करते हुए अधिवक्ता संघ दुर्ग को कानून विषय को लेकर यु ट्यूब चैनल बनाने का सुझाव दिया
व उसमे सहयोग का आश्वाशन दिया कार्यक्रम को संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल विशेष न्यायाधीश शैलेश कुमार तिवारी,
कलिंगा विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार संदीप गांधी सहित अन्य ने भी संबोधित किया
कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव रविशकर सिंह व आभार प्रदर्शन सह सचिव किशोर यादव ने किया
कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी पूजा मोंगरी ,संतोष देवांगन,प्रकाश धन्डोरे,आशीष सूर्यवंशी,अजय शर्मा,
लोक अभियोजक बाल मुकुंद चन्द्राकर ,शकील अहमद सिद्दीकी,मो.दानिश परवेज़,संदीप अष्टिकर ,
साधना शुक्ला,जाहिदा परवीन,तामलाल साहू, सहित बड़ी संख्या में न्यायधीश व अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
लुकेश साहू दुर्ग जिला से.....
व्हाट्सएप नंबर 81039-45853 जीमेल lukeshsahu853@gmail.com पर आप मेल एवं कॉल कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.