लालबर्रा कंजई सड़क पर दिखा बाघ ।
बालाघाट । मध्यप्रदेश का बालाघाट जिला भारत सहित अन्य देशों में भी प्रसिद्ध है।बालाघाट जिले को ताम्र नगरी, खुशबू वाले चावल की नगरी और बाघों की नगरी के नाम से जाना जाता है।बाघों के दर्शन के लिए देश विदेश से सैलानी कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में आते है लेकिन बहुत कम लोगो को ही बाघ का दर्शन होता है।लेकिन आज सुबह लालबर्रा कंजई के बंजारी मंदिर के समीप एक कार चालक सड़क पार करते हुए बाघ का दीदार हो गया जिसको कार चालक ने अपने कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया जिसको देख स्थानीय लोगो मे दहशत का माहौल बना गया।लेकिन कुछ लोगो ने इसको मां दुर्गा का चमत्कार भी बताया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.