आदिशक्ति महामाया देवी जी के दर्शन हेतु सहपरिवार पहुँची मंत्री अनिला भेड़िया
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोर्ट
रतनपुर...नवरात्रि पर्व के शुरू होते ही छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध चारो युग की धार्मिक नगरी रतनपुर में दर्शन हेतु भक्तो की लंबी कतारें लगती है,
वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से लेकर सारे मंत्री मंडल व विपक्ष के नेता माथा टेकने आते है इसी तरमतय में आज छत्तीसगढ़ की महिला एवं बालविकास तथा समाजकल्याण विभाग की मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया का नगर आगमन हुआ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया, स्वागत पश्चात माँ महामाया देवी जी के सहपरिवार दर्शन कर माता रानी से प्रदेश की खुशहाली की कामना की गई महामाया मंदिर ट्रस्ट की ओर से उपाध्यक्ष सतीष शर्मा ने चुनरी भेंट कर उनका सम्मान किया ,
साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के समस्त पदाधिकारियों से शिस्टाचार मुलाकात की उनके साथ सतनाम सिंह खनूजा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के अध्यक्ष रमेश सूर्या,उपाध्यक्ष इल्याश कुरैशी, महामंत्री जमुना माथुर,प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी राजा रावत,रवि रावत,सुधीर दुबे,दीपक नेताम,कुमारी बाई यादव,शुशीला बाई, नंदकुमारी इंदुवा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.