खैरागढ़:-रात दस बजे के पहले होगा रावण दहन, मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भंडारे सहित शोभायात्रा पर प्रतिबंध
प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए भी दो दिन निर्धारित, डीजें बजानें के लिए लेनी होगी प्रशासन की अनुमति
नहीं निकलेगी शाही सवारी और शोभायात्रा, सादे समारोह के बाद होगा रावण दहन
खैरागढ़ । कोरोना के चलते इस बार भी दशहरा पर्व शासन के दिशा निर्देश और जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार मनाया जाएगा । शहर सहित इलाके में रात दस बजे से पहले ही रावण दहन करना होगा। दशहरा पर्व पर इस बार भी मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित भंडारे और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिबंधित किया गया । दशहरे के बाद इलाके में विराजित देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए भी समय सीमा निर्धारित कर दिया गया है। पर्व के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य किया गया है। बुधवार शाम को पुलिस थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीएम लवकेश ध्रुव ने नागरिकों, दुर्गा पंडालों और समितियों के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। बैठक में तहसीलदार प्रीतम साहू, थाना प्रभारी राजेश साहू सहित नागरिक मौजूद रहे ।
नहीं लगेगा मेला, दस बजे से पहले होगा दहन
दशहरा पर्व पर गाइडलाइन का पालन करनें दशहरा पर्व पर रात दस बजे तक रावण दहन कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा । इस दौरान शहर सहित इलाके में मेला प्रतिबंधित किया गया है। शहर की दुकानें भी रात दस बजें तक बंद करनी होगी। रावण दहन के बाद किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, भंडारे का आयोजन प्रतिबंधित किया गया है। एसडीएम लवकेश ध्रुव ने शासन के दिशा निर्देशों की जानकारी देतें कहा कि शहर में कोरोना गाइडलाइन का पालन सहित आपसी सौहार्द्र बनाए रखनें नियमों का पालन कड़ाई से कराया जाएगा । शहर में फतेह मैदान सहित ईतवारीबाजार के रावण भाठा में रावण का दहन कार्यक्रम होगा । इस दौरान शोभायात्रा, सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं होगें । दोनो जगहो पर बिना तामझाम के केवल रावण दहन की प्रक्रिया सादे समारोह में आयोजित किया जाएगा । इसके लिए भी कलेक्टर द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाएगा। रावण दहन के दौरान क्षमता से आधे लोगों की उपस्थिति, सोशल डिस्टेंस, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग अनिवार्य किया गया है ।
विसर्जन के लिए दो दिन, रविवार तक ही विसर्जन
दशहरा पर्व के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों के साथ दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए भी शहर में शनिवार और रविवार दो दिन निर्धारित किए गए है । दशहरे के दूसरे दिन शहर भर की प्रतिमाएँ स्थानीय नदियों में विधिविधान से विसर्जित की जाती है । एसडीएम लवकेश ध्रुव नें कहा कि गणेशोत्सव के दौरान शहर में पांच दिनों तक विसर्जन प्रक्रिया चलती रही । दूर्गोत्सव में रविवार तक सभी प्रतिमाओं का विसर्जन अनिवार्य किया गया है ।
शोभा यात्रा नही, निर्धारित समय पर होगा रावण दहन
शांति समिति की बैठक में एसडीएम ध्रुव सहित थाना प्रभारी राजेश साहू नें सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करतें कहा कि फतेह मैदान सहित ईतवारीबाजार में रावण दहन सादे समारोह के साथ होगा। इस दौरान किसी प्रकार की यात्रा, शोभायात्रा प्रतिबंधित रहेगी । रात दस बजे के पहले ही सारे कार्यक्रम निपटाए जाएगें। दुकानें भी दस बजे तक बंद की जाएगी। इस दौरान प्रमुख चौक चौराहों सहित मुख्य मार्गों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएगें। ध्रुव ने सभी से शांति और सदभाव के साथ पर्व मनानें अपील की । ईतवारीबाजार में नगरपालिका दशहरा उत्सव द्वारा होनें वाले रावण दहन के दौरान शोभायात्रा का आयोजन नहीं होगा । नगरपालिका द्वारा स्थानीय बांके बिहारी मंदिर परिसर में स्थापित माँ दुर्गा प्रतिमा की विसर्जन यात्रा सादें वाहन में निकलेगी और सीधे ईतवारीबाजार पहुँचेगी जहाँ आतिशबाजी के साथ रावण दहन होगा। इसके बाद प्रतिमा का विसर्जन होगा। इधर फतेह मैदान में होने वाले शाही दशहरा में भी शाही सवारी का आयोजन नही होगा। राजा देवव्रत सिंह सीधें सिविललाइन दूर्गोत्सव समिति में पूजा कर फतेह मैदान पहुँचेंगे जहाँ राम लक्ष्मण द्वारा रावण दहन किया जाएगा ।
अनुमति के बाद ही बजेगा डीजें I
प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान बजने वाले डीजें के लिए समितियों सहित डीजें संचालकों को प्रशासन की अनुमति लेनी होगी । एसडीएम लवकेश ध्रुव ने कहा कि डीजें के लिए जारी निर्धारित क्षमता के अनुसार ही डीजें बजाया जाना है। बिना अनुमति डीजें बजानें पर संचालक सहित समितियों पर भी विधिसम्मत कार्यवाही होगी। विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार के वादविवाद नहीं करनें, समितियों को निर्देशित किया गया है ।
दशहरा पर्व पर शासन द्वारा निर्धारित किए गए दिशा निर्देशों का पालन करे, रात दस बजे के पूर्व ही रावण दहन किया जाएगा । कोरोना के चलते मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पूर्ण प्रतिबंध है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया जाएगा
लवकेश ध्रुव एसडीएम खैरागढ़
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.