ब्यूरो रिपोर्ट अमन शाह
मिट्टी को रौंदकर सोना बनाने वाले किसानों को भाजपा गाड़ियों से रौंद रही है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुए नरसंहार के विरोध में मोदी योगी का पुतला दहन।
एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रभारी विशाल चौधरी के आदेश अनुसार ,नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय के अनुशंसा में बस्तर प्रभारी चमन साहू एवं बस्तर लोकसभा प्रभारी आदित्य बिसेन के मार्गदर्शन में अंकित सिंह NSUI कार्य.अध्यक्ष के नेतृत्व में मोदी योगी का पुतला दहन किया गया।
अंकित सिंह ने बताया कि मोदी सरकार और योगी सरकार लगातार किसानों के साथ छल की राजनीति कर रही है और किसानों के हत्या के भागीदार बन रही है योगी आदित्यनाथ के मंत्री मंडल के मंत्री के पुत्र के द्वारा किसानों के आंदोलन में गाड़ी चढ़ा कर किसानों को रौंद दिया गया जिसपर मोदी योगी सरकार अभी भी चुप्पी साधे हुए है जो किसान पूरे देश को पालते है आज उन्हीं के साथ सरकार किसान विरोधी रवैया अपना रही है ।
पुतला दहन के दौरान प्रदेश पदाधिकारी ज्योति रॉव,उस्मान रज़ा, माज़ लीलाह, विधानसभा अध्यक्ष विशाल खम्बारी,जिला महासचिव नीलम कश्यप,पंकज केवट,सोशल मीडिया प्रभारी दुशाला काले,ब्लॉक अध्यक्ष फैज़ल नवी,
rgssu प्रदेश सचिव लोकेश चौधरी, करन बजाज,rgssu शहर अध्यक्ष धवल जैन,हर्ष दास,देवेश पाणिग्रही,नीरज यादव,आदर्श नायक,rgssu जिला महासचिव हर्षवर्धन साहू,सकरु बघेल,विष्णु ,विनोद,मोतीलाल और NSUI के सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.