सिवनी - आज दिनाँक 07/10/2021दिन गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आर टी आई जागरूकता संगठनं भारत के राष्ट्रीय महामंत्री एंव मध्य प्रदेश प्रभारी संरक्षक डा, मनोज मनोज बात्री का जिला सिवनी छपारा ब्लाक देश के प्रसिद्ध मिट्टी के बाँध भीमगढ़ बाँध कालोनी एंव आसपास के ग्राम पंचायत सुकरी , सालीबाड़ा ,अकलमा पंचायत पर दौरा हुआ भीमगंड कालोनी के निवासीयो एवं आसपास के व्यस्थापित व्याक्तियो द्धारा आवेदन दिया गया कि इस कालोनी मे फी हाल लगभग आठ से दस वर्षो के बीच दूसरे प्रदेश से आये तथा जिले एवं ब्लाक के बाहर से व्याक्तियो को ऐरिकेशन विभाग [ सिचाई विभाग ]यहा के अधिकारीयो तथा .कर्मचारीयो द्धारा भ्रष्ट्राचार को बढ़ावा देकर यहा पर सरकारी जमीन पर मकान बनाने के अनुमति दे दी जाती है ।
लेकिन यहा के आसपास के लोगों जिनकी भूमी बाँध पर चली गई है उनको उनको अनुमति नही मिलती ।
वर्तमान मे कुछ व्याकितयो द्धारा इसी प्रकार का फर्जी भूमि स्थापित के लिए भूख ह़डताल भी जिला के उच्चअधिकारी के आफिस के सामने की गई थी उस समय भी हमारे संगठन को भूख हड़ताल पर बेठे व्याकित के साथीयों द्धारा ज्ञापन दिया गया था ।
इससे यह ज्ञात होता हे कि जिला प्रशासन द्घारा उचित जाँच होने पर इस विभाग के अधिकारीयो द्धारा करोड़ो अरबो का भ्रष्ट्राचार की पोल खुल सकती हैं ।
अतः मे मनोज बात्री राष्ट्टीय महामंत्री राष्ट्रीय मानवाघिकार आर, टी, आई जागरुकता संगठन भारत उच्चघिकारीयो से इस समाचार के मध्यम से अपील करता हूँ कि भीमगढ़ कलोनी [ ,,संजय सरोवर] ,,पर उचित जाँच कर, यहा के . गुमराह करने वाले एंव शासन प्रसाशन को छति
पहुचाने वाले अधिकारी , र्कमचारी को उचित दण्ड दिया जावे ।
सी एन आई न्यूज़ जिला ब्यूरो की रिपोर्ट शिवनी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.