रायपुर, दिनांक 07 अक्टूबर 2021
संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, रायपुर ने आज दिनांक 07 अक्टूबर, 2021 को स्थानीय डी.के.एस. अस्पताल में सभी समाज के धर्मगुरुओं की सादर उपस्थिति में निरंतर रूप से वितरित किये जा रहे निःशुल्क गर्म भोजन का आज *280वें दिन* पूर्ण करते हुए गौरवपूर्वक अपना स्थापना दिवस मनाया।
इस मौके शहर क़ाज़ी जनाब मोहम्मद अली फारूखी जी, स्टेशन गुरुद्वारा के मुख्य ग्रन्थि ज्ञानी अमरीक सिंघ जी, सेन्ट पॉल चर्च के बिशप श्री अजय मार्टिन जी एवं महंत रामसुन्दर दास जी, मठाधीश दुधाधारी मठ रायपुर को विशेष रूप से आमंत्रित करते हुए मौजूद विशेष अतिथियों का संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा उपस्थित धर्मगुरुओं ने अपने-अपने हाथों से मरीज के परिजनों को भोजन वितरण कर इस मानवीय कार्य में शामिल हुए।
इस अवसर पर समस्त धर्मगुरुओं ने अपने-अपने धर्मों का पाठ कर अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम इंसानियत धर्म का पालन करने, किसी को दुःख तकलीफ न पहुंचाते हुए मानव सेवा करते रहने की बात पर जोर डाली तथा वर्तमान हालात को देखते हुए एकजुट होकर, एकता भाईचारा कायम रखने का सन्देश दिया और संस्था द्वारा किये जा रहे इन प्रयासों की सराहना करते हुए लोगों को भी ऐसे मानवीय कार्य करते रहने की प्रेरणा दी।
आजके कार्यक्रम में संस्थापक, श्री मोहम्मद सज्ज़ाद खान के साथ पँडित अनिल शुक्ल, राजेन्द्र शर्मा, ज़ुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, अनमोल जैन, अरहम खान, युवराज कटरे, राजेंद्रपुरी गोस्वामी, रोहन पदमवार, महमूद आलम, वसीम अकरम, प्रीति जैन, रिंकी शुक्ला, नन्दा रामटेके, प्रतिमा गजभिए, लक्ष्मी तिवारी, सहित अन्य सदस्यो ने सक्रिय योगदान दिया।
प्रेषक :-
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.