*भाजपा मंडल बेलगहना ने किया शासकीय राशन दुकान ग्राम सत्तीबहरा के समक्ष धरना प्रदर्शन*
बिलासपुर से सुरेंद्र विक्की मिश्रा
बेलगहना..... बेलगहना के भाजपाइयों ने केंद्र के मोदी सरकार द्वारा कोरोना काल मे दिए गए अतिरिक्त चावल को लेकर किया धरना प्रदर्शन।
भूपेश सरकार पर आरोप लगाया कि हितग्राहियों को मिलने वाले चावल के अतिरिक्त प्रत्येक व्यक्ति 5 किलो राशन न देकर राशन में कटौती कर लगभग 1500 करोड़ के घोटाले कर चुकी भूपेश की सरकार अब केवल और केवल मोदी को बदनाम करने का प्रयास कर रही।
शासकीय राशन दुकान सत्तीबहरा में प्रदर्शन के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कश्यप ने जहां भूपेश सरकार पर चावल घोटाले का आरोप लगाया वहीं धरना प्रदर्शन के प्रभारी एम पी शर्मा ने कहा कि भूपेश सरकार न तो आवास बनने दे रही , न ही चावल ढंग से वितरण कर रही, छत्तीसगढ़ की जनता को केवल छल रही है।भाजयुमो मंडल महामंत्री रामप्रताप सिंह ने राशन कार्ड धारियों को जागरूक करते हुए बताया कि कांग्रेस की भूपेश सरकार कैसे उनको छल रही है।धरना के दौरान भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष शिवेंद्र शुक्ला, मंडल कार्यकारिणी रमेश राठौर,रामू खुसरो ,राजकुमार यादव,दुर्गेश यादव ,रवि घोष,एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.