चंडीगढ़ ।
नवोदय विद्यालय इम्पलाई वेलफेयर एशोसिएशन ( NVEWA ) टीम के अध्यक्ष माननीय योगेन्द्र शर्मा जी ने स्टॉफ वेलफेयर के अंतर्गत जन समस्याओं के निदान हेतु आज चंडीगढ़ रिज़न के चार 1, मनसा, 2, बरनाला 3, संगरूर 4, मोगा, विद्यालयों में माननीय अध्यक्ष महोदय का भव्यता के साथ जोरदार स्वागत करते हुए
विद्यालय के समस्त कर्मचारियों में अपनापन व उत्तसुक्ता का भाव देखा गया , कर्मचारियों में इतना प्रेम व नवेवा से इतना लगाव देखकर खुद अध्यक्ष महोदय भाव-विभोर हो गए । नवोदय विद्यालय का भ्रमण करते हुए अपने कर्मचारियों की तमाम छोटी-बड़ी समस्याओं को ध्यान से सुना व माननीय आयुक्त महोदय के संज्ञान में लाते हुए समस्या का समाधान कराने पर बल दिया ।
■ 'नवेवा आप के द्वार'■ की शुरुआत माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा चंडीगढ़ रिज़न से किया गया, जो लगातार पूरे हिंदुस्तान के नवोदय विद्यालय में यह टीम अपनी दस्तक देगी व वहाँ के कर्मचारियों के दुःख दर्द को सुनेगी,
नवेवा अब अपने मान्यता के अंतिम पड़ाव पर आ चुका है जिसे माननीय आयुक्त महोदय भी स्वीकार कर चुके हैं कि सही मायने में नवेवा ही विद्यालय स्तर की कमियों को दूर कराने और कर्मचारियों के कल्याणार्थ लगातार मेहनत कर रहा है ,
पुनः कल रूटीन के अनुसार श्री योगेन्द्र शर्मा जी अन्य विद्यालयों का दौरा करेंगे,
नवेवा टीम माननीय अध्यक्ष महोदय के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर सिंह जी, गुरदित्त सिंह आदि यूनिट प्रभारी ,राज्य प्रभारी, व अनेक यूनिट सचिव मौके पर मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.